रायगढ़ : एसपी संतोष कुमार के निर्देशन पर लगातार बाइक चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही. खरसिया अनुविभाग में भी एसडीओपी पितांबर पटेल ने चोरी और लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये फरार आरोपियों पर नजर रखने के लिए थाना को निर्देशित किया था. इस बीच खरसिया पुलिस ने चोरी के केस में फरार आरोपी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के घर से चोरी की एक बाइक भी बरामद हुई है.
खरसिया पुलिस को सूचना मिली कि बाइक चोरी का फरार आरोपी श्यामलाल चौहान अपने घर आया हुआ है. जिस पर थाना खरसिया से प्रधान आरक्षक लक्ष्मी राठौर, आरक्षक सत्यनारायण, विशोप सिंह, राजेश राठौर को रवाना किया गया. फरार आरोपी श्यामलाल चौहान को उसके घर में एक बिना नम्बर की पैशन प्रो मोटर सायकल के साथ पकड़ा गया है. आरोपी से वाहन के संबंध में पूछताछ करने और कागजात की मांग करने पर वह कोई कागजात नहीं दे पाया. जिस पर चोरी के संदेह पर बाइक पुलिस ने जब्त कर लिया है.
पढ़ें- कवर्धा: किसान से लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर भेज दिया है. आरोपी पर अपने पड़ोसी की एचएफ डीलक्स बाइक चोरी करने का केस दर्ज था. श्यामलाल चौहान के साथी आरोपी नारद राम, कार्तिक राम निवासी पतरापाली घरघोड़ा से उक्त चोरी की बाइक को जब्त किया गया था. दोनों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है.