ETV Bharat / state

PM Modi Visit Raigarh: प्रधानमंत्री मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, रायगढ़ पुलिस ने जारी किया पार्किंग का रूट मैप - रायगढ़ ट्रैफिक पुलिस

PM Modi visit Raigarh प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायगढ़ दौरे को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट मैप जारी किया है. जिसमें पार्किंग और रोड डायवर्शन की जानकारी दी गई है. 14 सितंबर को आने जाने में किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए ये खबर जरूर पढ़े. Raigarh News

PM Modi visit Raigarh
प्रधानमंत्री मोदी का रायगढ़ दौरा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 13, 2023, 9:32 AM IST

Updated : Sep 13, 2023, 1:05 PM IST

रायगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को रायगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी यहां बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. मोदी हेलीकॉप्टर से कोड़ातराई हेलीपैड पहुंचेंगे. वहां से आमसभा में शामिल होने के लिए रवाना होंगे. इस दौरान शहर में कई जगह ट्रैफिक और रूट डायवर्सन की स्थिति रहेगी. रायगढ़ पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. आवाजाही और पार्किंग व्यवस्था के लिये यातायात पुलिस ने रोड डायवर्सन पॉइंट, रोड प्रतिबंधित पॉइंट और गाड़ियों के लिए पार्किंग व्यवस्था निर्धारित किया है.

शहर में भारी वाहन के प्रवेश पर रोक: 14 सितंबर को कोड़ातराई जाने वाला मार्ग भारी वाहनों के लिये पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. NH 53 के अलावा दूसरे रोड से रायगढ़ में आने वाले सभी भारी वाहन सुबह 8.00 बजे से रात 8.00 बजे तक रायगढ़ में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. खरसिया से रेंगालपाली मार्ग और खरसिया से छातामुड़ा होते हुए सारंगढ़ रोड भी भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित किया गया है.

PM Modi Chhattisgarh Visit: पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, रायगढ़ में करेंगे सभा, मुख्य सचिव और डीजीपी ने रायगढ़ जिला प्रशासन संग की मैराथन बैठक
India Vs Bharat Row: इंडिया बनाम भारत के संग्राम पर सीएम बघेल ने पीएम मोदी को घेरा, बोले "बीजेपी की है छोटी मानसिकता"
पुतिन ने पीएम मोदी की नीतियों की तारीफ की, बोले- मेक इन इंडिया को बढ़ावा देकर सही काम कर रहे हैं

इन जगहों पर होगी पार्किंग की व्यवस्था : पीएम मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर गाड़ियों की पार्किंग के लिए 13 पार्किंग बनाए गए हैं.

  1. कार्यक्रम के पास बनाये गये पार्किंग 01 और 02 वीवीआईपी के लिए आरक्षित.
  2. पार्किंग नंबर 03 शासकीय गाड़ियों और पास धारित मीडिया कर्मियों के लिए
  3. पार्किंग नंबर 04 से 13 तक आम लोगों के लिए.
  4. रामपुर, कोरबा, धरमजयगढ़, लैलुंगा, खरसियां, जांजगीर, सक्ती विधानसभा की ओर से आने वाली गाड़ियां पार्किंग नंबर 13 में पार्क होंगी. जो रायगढ़ के छातामुड़ा चौंक से होते हुए सहदेवपदली पटेलपाली होकर कोड़ातराई पहुंचकर हाई स्कूल कोड़ातराई के पीछे स्थित पार्किंग में होगी
  5. बिलाईगढ़, सारंगढ़, चन्द्रपुर, पामगढ़, अकलतरा से आने वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल 09,10, 11 और 12 रहेगा. जो बड़े भंडार, सूपा, चिखली, तेतला होते हुए ग्राम सुर्री के पार्किंग स्थल 09, 10 और कोड़ातराई के पार्किंग स्थल 11 और 12 पर पार्क होंगे.
  6. बसना, सराईपाली, बरमकेला, सरिया की ओर से आने वाली गाड़ियां पार्किंग स्थल 6, 7 एवं 8 पर पार्क होंगी. जो सूरजगढ़, पड़िगांव, मचिदा, ओड़ेकेरा, पुसौर, तड़ोला, झारमुड़ा होकर ग्राम सुर्री और कोड़ातराई के पार्किंग स्थल 6, 7 और 8 पर पार्क होंगी.
  7. इसी प्रकार सभी तरफ से आने वाली दो पहिया गाड़ियां कोड़ातराई के भागवत मैदान पार्किंग नं0 05 में पार्क होगी.
  8. सभी विधानसभा क्षेत्र से आने वाले पार्टी पदाधिकारीयों की गाड़ियां पार्किंग नं. पी 4 में पार्क होंगी. जो कोड़ातराई कार्यक्रम स्थल पर पुसौर रोड स्थित बिजली विभाग के कॉलोनी की ओर बनाई गई है.

रायगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को रायगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी यहां बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. मोदी हेलीकॉप्टर से कोड़ातराई हेलीपैड पहुंचेंगे. वहां से आमसभा में शामिल होने के लिए रवाना होंगे. इस दौरान शहर में कई जगह ट्रैफिक और रूट डायवर्सन की स्थिति रहेगी. रायगढ़ पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. आवाजाही और पार्किंग व्यवस्था के लिये यातायात पुलिस ने रोड डायवर्सन पॉइंट, रोड प्रतिबंधित पॉइंट और गाड़ियों के लिए पार्किंग व्यवस्था निर्धारित किया है.

शहर में भारी वाहन के प्रवेश पर रोक: 14 सितंबर को कोड़ातराई जाने वाला मार्ग भारी वाहनों के लिये पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. NH 53 के अलावा दूसरे रोड से रायगढ़ में आने वाले सभी भारी वाहन सुबह 8.00 बजे से रात 8.00 बजे तक रायगढ़ में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. खरसिया से रेंगालपाली मार्ग और खरसिया से छातामुड़ा होते हुए सारंगढ़ रोड भी भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित किया गया है.

PM Modi Chhattisgarh Visit: पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, रायगढ़ में करेंगे सभा, मुख्य सचिव और डीजीपी ने रायगढ़ जिला प्रशासन संग की मैराथन बैठक
India Vs Bharat Row: इंडिया बनाम भारत के संग्राम पर सीएम बघेल ने पीएम मोदी को घेरा, बोले "बीजेपी की है छोटी मानसिकता"
पुतिन ने पीएम मोदी की नीतियों की तारीफ की, बोले- मेक इन इंडिया को बढ़ावा देकर सही काम कर रहे हैं

इन जगहों पर होगी पार्किंग की व्यवस्था : पीएम मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर गाड़ियों की पार्किंग के लिए 13 पार्किंग बनाए गए हैं.

  1. कार्यक्रम के पास बनाये गये पार्किंग 01 और 02 वीवीआईपी के लिए आरक्षित.
  2. पार्किंग नंबर 03 शासकीय गाड़ियों और पास धारित मीडिया कर्मियों के लिए
  3. पार्किंग नंबर 04 से 13 तक आम लोगों के लिए.
  4. रामपुर, कोरबा, धरमजयगढ़, लैलुंगा, खरसियां, जांजगीर, सक्ती विधानसभा की ओर से आने वाली गाड़ियां पार्किंग नंबर 13 में पार्क होंगी. जो रायगढ़ के छातामुड़ा चौंक से होते हुए सहदेवपदली पटेलपाली होकर कोड़ातराई पहुंचकर हाई स्कूल कोड़ातराई के पीछे स्थित पार्किंग में होगी
  5. बिलाईगढ़, सारंगढ़, चन्द्रपुर, पामगढ़, अकलतरा से आने वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल 09,10, 11 और 12 रहेगा. जो बड़े भंडार, सूपा, चिखली, तेतला होते हुए ग्राम सुर्री के पार्किंग स्थल 09, 10 और कोड़ातराई के पार्किंग स्थल 11 और 12 पर पार्क होंगे.
  6. बसना, सराईपाली, बरमकेला, सरिया की ओर से आने वाली गाड़ियां पार्किंग स्थल 6, 7 एवं 8 पर पार्क होंगी. जो सूरजगढ़, पड़िगांव, मचिदा, ओड़ेकेरा, पुसौर, तड़ोला, झारमुड़ा होकर ग्राम सुर्री और कोड़ातराई के पार्किंग स्थल 6, 7 और 8 पर पार्क होंगी.
  7. इसी प्रकार सभी तरफ से आने वाली दो पहिया गाड़ियां कोड़ातराई के भागवत मैदान पार्किंग नं0 05 में पार्क होगी.
  8. सभी विधानसभा क्षेत्र से आने वाले पार्टी पदाधिकारीयों की गाड़ियां पार्किंग नं. पी 4 में पार्क होंगी. जो कोड़ातराई कार्यक्रम स्थल पर पुसौर रोड स्थित बिजली विभाग के कॉलोनी की ओर बनाई गई है.
Last Updated : Sep 13, 2023, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.