रायगढ़: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. मिशन 2023 की तैयारियों को लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी आलाकमान भी छत्तीसगढ़ पर चौकन्ना है. यही वजह है कि बीते तीन महीने में पीएम नरेंद्र मोदी दूसरी बार छत्तीसगढ़ का दौरा करने जा रहे हैं. 14 सितंबर को पीएम मोदी रायगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. रायगढ़ के कोड़ातराई में पीएम की सभा होगी. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी इसी महीने 28 सितंबर को फिर छत्तीसगढ़ आ सकते हैं. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के समापन में हिस्सा लेंगे.
रायगढ़ के कोड़ातराई में पीएम की रैली और सभा: 14 सितंबर को रायगढ़ के कोड़ातराई में पीएम मोदी की सभा और रैली होगी. इस सभा को लेकर बीजेपी की तरफ से तैयारियां जोरों पर है. बीजेपी के आला नेता रायगढ़ पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. जिला प्रशासन भी पीएम मोदी के आगमन और सुरक्षा से जुड़े मसले पर तैयारियों में जुट गया है.
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने किया रायगढ़ का दौरा: पीएम मोदी के दौरे को लेकर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने तैयारियों का जायजा लिया. वह रायगढ़ के दौरे पर पहुंचे उनके साथ डीजीपी अशोक जुनेजा भी थे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर मुख्य सचिव और डीजीपी ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. सभी तरह की समीक्षा की. जिंदल एयर स्ट्रीप, कोड़ातराई आयोजन स्थल, रूट प्लान के साथ अन्य सभी तैयारियों का जायजा लिया. मुख्य सचिव ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर रायगढ़ के प्रशासनिक अधिकारियों की बड़ी बैठक ली. एसपी सदानंद कुमार ने तैयारियों के बारे में मुख्य सचिव और डीजीपी को जानकारी दी. पीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने अभी से जिले में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है.