रायगढ़: तमनार के कोयला प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने बड़े धूम-धाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर तमनार विकासखंड के लोगों ने सरकार से कई मांग की है, जिसमें से पेसा एक्ट कानून क्षेत्रों में ग्राम सभा को और ताकतवर बनाया जाने की अपील की है. साथ ही आदिवासी समाज के लोगों ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र भेजा.
इसके अलावा आदिवासी समाज के लोगों ने वन विधायक कानून के तहत व्यक्तिगत और सामुदायिक वन अधिकार लोगों को दिए जाने की अपील की है. इसके साथ ही कोयला प्रभावित क्षेत्र में बहुत सारे ऐसे आदिवासी हैं, जिनकी जमीन उद्योगों और कंपनियां ने गैर आदिवासियों के नाम से खरीदी बिक्री की है. उन जमीनों को 170 ख के तहत तत्काल वापस कराए जाने की सरकार से अपील की है.
घर से बाहर निकलते वक्त मास्क लगाने की अपील
इस कार्यक्रम में कोयला सत्याग्रह गाड़ी, आदिवासी महिला आंदोलन के तहत अभियान चलाया गया, जिसमें तमनार कोयला प्रभावित क्षेत्र पेलमा और जन चेतना रायगढ की ओर से कोविड-19 की महामारी से बचने की जानकारियां दी गई. आदिवासी समाज के लोगों ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए समुदाय के लोगों को सावधानियां रखनी चाहिए. लोगों को घर से निकते ही मास्क लगाना, बाहर से आकर साबुन से हाथ धोना, बाहर से अगर कोई व्यक्ति दूसरे राज्यों से आया है. ऐसे व्यक्ति को टोल फ्री नंबर 104 में फोन कर कोविड-19 करवाना.
कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग की मदद करने की अपील
साथ ही अगर गांव के किसी व्यक्ति को जुखाम-बुखार शरीर दर्द जैसे कोविड-19 के लक्षण अगर दिखाई देते हैं. ऐसे लोगों की सूचना स्थानीय प्राथमिक माध्यमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को देने की अपील की गई. साथ ही संबंधित थाने को भी जानकारी उपलब्ध करवाना के लिए सभी को प्रेरित किया गया.