रायगढ़ः वन विभाग के एक कर्मचारी के साथ मारपीट की वीडियो वायरल हो रहा है. वनकर्मी पौधरोपण करने गया था. इसी दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पौधरोपण का विरोध करते हुए वन रक्षक की पिटाई कर दी.
जिस दौरान युवक वन रक्षक की पिटाई कर रहे थे, उसी वक्त वहां मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
मारपीट कर फाड़े सरकारी दस्तावेज
जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ रेंज में आने वाले तराईमार में वन रक्षक के पद पर कार्यरत दीपक नायक जंगल में विभाग की योजना के तहत शेरबन ग्राम समिति के अध्यक्ष, सदस्य वन प्रबंधन समिति के साथ 366 आर एफ के जंगल में पौधरोपण करा रहे थे.
पीड़ित वन रक्षक के अनुसार पौधरोपण कराने के दौरान ग्राम दर्रीडीह निवासी धनेश्वर और उसके भाई सोनू यादव ने वहां पहुंचकर पौधरोपण करने से मना किया और मौके पर मौजूद वनरक्षक से मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान आरोपियों ने वनरक्षक की वर्दी और शासकीय कागजात भी फाड़ दिए.
दोनों पक्षों ने दर्ज कराई FIR
आरोपी पक्ष ने भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. लिखित रिपोर्ट में आरोपी के परिजन मोंगरा सिदार का कहना है कि, पौधरोपण के दौरान मना करने पर विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी.
पढ़ें- रायगढ़ः गांधी की 150वीं जयंती पर ग्रामीणों ने तोड़ा कोयला कानून
पुलिस कर रही मामले की जांच
वन विभाग की शिकायत और वीडियो फुटेज के आधार पर धरमजयगढ़ पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.