ETV Bharat / state

रायगढ़: गंदगी और बदइंतजामी का शिकार है बस स्टैंड, यात्री होते हैं परेशान

शहर के बीचो-बीच स्थित केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड बदहाल है. निगम की अनदेखी से केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड में आवारा कुत्तों का जमघट है और गंदगी की भरमार है.

बस स्टैंड में अव्यवस्था
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 7:52 PM IST

Updated : Mar 29, 2019, 8:25 PM IST

रायगढ़: शहर के बीचो-बीच स्थित केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड बदहाल है. निगम की अनदेखी से केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड पर आवारा कुत्तों का जमघट है और गंदगी की भरमार है. यात्रियों के बैठने के लिए व्यवस्था नहीं है और वे जमीन पर बैठने को मजबूर हैं. हाल ये है कि जमीन पर भी गंदगी फैली होती है. पीने के लिए पानी नहीं है पंखे लगे हैं लेकिन वो भी सिर्फ देखने के लिए ही हैं.

निगम की अनदेखी की वजह से केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड पर वेटिंग रूम में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में साफ सफाई नहीं होने के कारण गंदगी फैली हुई है और कचरे का ढेर लगा है. आवारा कुत्तों के कारण अनहोनी का खतरा बना रहता है.

बस स्टैंड पर यात्री होते हैं परेशान

यात्रियों ने क्या कहा
ईटीवी भारत ने जब यात्रियों से बात की, तो उन्होंने बताया कि यहां निगम की नजर कभी-कभार ही पड़ती है. लिहाजा सफाई भी कभी-कभी ही होती है. यात्रियों ने बताया कि न पीने के पानी का इंतजाम है, न बैठने के लिए बेंच और न ही गर्मी से राहत पाने के लिए पंखे की स्थिति ठीक है.

अगर आप यात्री प्रतीक्षालय में नजर घुमा कर देखेंगे तो 12 से 15 आवारा कुत्ते आपको अंदर में मिल जाएंगे. अगर यह किसी कुत्ते पर झपट गए तो समझिए जान पर बन आए. वहीं बस स्टेशन में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मी से बात की गई, तब उन्होंने कहा कि निगम को इसकी जानकारी दे दी गई है लेकिन निगम इसके लिए कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

रायगढ़: शहर के बीचो-बीच स्थित केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड बदहाल है. निगम की अनदेखी से केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड पर आवारा कुत्तों का जमघट है और गंदगी की भरमार है. यात्रियों के बैठने के लिए व्यवस्था नहीं है और वे जमीन पर बैठने को मजबूर हैं. हाल ये है कि जमीन पर भी गंदगी फैली होती है. पीने के लिए पानी नहीं है पंखे लगे हैं लेकिन वो भी सिर्फ देखने के लिए ही हैं.

निगम की अनदेखी की वजह से केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड पर वेटिंग रूम में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में साफ सफाई नहीं होने के कारण गंदगी फैली हुई है और कचरे का ढेर लगा है. आवारा कुत्तों के कारण अनहोनी का खतरा बना रहता है.

बस स्टैंड पर यात्री होते हैं परेशान

यात्रियों ने क्या कहा
ईटीवी भारत ने जब यात्रियों से बात की, तो उन्होंने बताया कि यहां निगम की नजर कभी-कभार ही पड़ती है. लिहाजा सफाई भी कभी-कभी ही होती है. यात्रियों ने बताया कि न पीने के पानी का इंतजाम है, न बैठने के लिए बेंच और न ही गर्मी से राहत पाने के लिए पंखे की स्थिति ठीक है.

अगर आप यात्री प्रतीक्षालय में नजर घुमा कर देखेंगे तो 12 से 15 आवारा कुत्ते आपको अंदर में मिल जाएंगे. अगर यह किसी कुत्ते पर झपट गए तो समझिए जान पर बन आए. वहीं बस स्टेशन में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मी से बात की गई, तब उन्होंने कहा कि निगम को इसकी जानकारी दे दी गई है लेकिन निगम इसके लिए कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

Intro:शहर के बीचोबीच स्थित केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड की स्थिति बेहद ही दयनीय है निगम की अनदेखी से केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड आवारा कुत्ते और गंदगी का भरमार है यात्रियों के बैठने के लिए व्यवस्था नहीं है यात्री जमीन पर बैठ रहे हैं जमीन में भी गंदगी फैली हुई है. पीने के लिए पानी नहीं है पंखे लगे हैं लेकिन वह भी बंद है.


byte 01 के बी गुप्ता, एएसआई बस स्टेशन पुलिस।


Body:. रायगढ़ जिले के रायगढ़ शहर के बीचोबीच स्थित केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड निगम की अनदेखी का कार हो गया है दरअसल केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड में यात्री प्रतीक्षालय में गन्दगी का ढेर लग गया है। दरअसल बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में साफ सफाई नहीं होने के कारण गंदगी फैली हुई है कचरा का ढेर लगा है वहीं पर आवारा कुत्ते लेटे हुए हैं जिससे अनहोनी का खतरा बना रहता है। जब हम ने यात्रियों से बात किया तब उनका कहना है यहां निगम की सफाई नहीं होती साथ ही कभी-कभार आ भी जाते हैं तब दिखावे के रूप में सफाई करते हैं। यात्रियों के लिए पीने के पानी बैठने के लिए बेंच और ना ही गर्मी से राहत पाने के लिए पंखे की स्थिति ठीक है। अगर आप यात्री प्रतीक्षालय में नजर घुमा कर देखेंगे तो 12 से 15 आवारा कुत्ते आपको अंदर में मिल जाएंगे। अगर यह किसी कुत्ते किसी के ऊपर झपट देंगे तब उसकी जान आफत में आ जाएगी।

वहीं बस स्टेशन में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मी से बात की तब उन्होंने कहा कि निगम को इसकी जानकारी दे दी गई है लेकिन निगम इसके लिए कोई ध्यान नहीं दे रहा है। पहले स्थिति और खराब थी उपद्रवी लोग यहां आकर शराब पीते थे और उधम मचाते थे उस पर काबू किया जा रहा है।


Conclusion:
Last Updated : Mar 29, 2019, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.