रायगढ़: शहर के बीचो-बीच स्थित केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड बदहाल है. निगम की अनदेखी से केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड पर आवारा कुत्तों का जमघट है और गंदगी की भरमार है. यात्रियों के बैठने के लिए व्यवस्था नहीं है और वे जमीन पर बैठने को मजबूर हैं. हाल ये है कि जमीन पर भी गंदगी फैली होती है. पीने के लिए पानी नहीं है पंखे लगे हैं लेकिन वो भी सिर्फ देखने के लिए ही हैं.
निगम की अनदेखी की वजह से केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड पर वेटिंग रूम में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में साफ सफाई नहीं होने के कारण गंदगी फैली हुई है और कचरे का ढेर लगा है. आवारा कुत्तों के कारण अनहोनी का खतरा बना रहता है.
यात्रियों ने क्या कहा
ईटीवी भारत ने जब यात्रियों से बात की, तो उन्होंने बताया कि यहां निगम की नजर कभी-कभार ही पड़ती है. लिहाजा सफाई भी कभी-कभी ही होती है. यात्रियों ने बताया कि न पीने के पानी का इंतजाम है, न बैठने के लिए बेंच और न ही गर्मी से राहत पाने के लिए पंखे की स्थिति ठीक है.
अगर आप यात्री प्रतीक्षालय में नजर घुमा कर देखेंगे तो 12 से 15 आवारा कुत्ते आपको अंदर में मिल जाएंगे. अगर यह किसी कुत्ते पर झपट गए तो समझिए जान पर बन आए. वहीं बस स्टेशन में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मी से बात की गई, तब उन्होंने कहा कि निगम को इसकी जानकारी दे दी गई है लेकिन निगम इसके लिए कोई ध्यान नहीं दे रहा है.