रायगढ़: चक्रधर समारोह में प्रस्तुति देने आयीं मुंगेली की मशहूर पंडवानी गायिका ऋतु वर्मा ने ETV भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि वो 6 साल की उम्र से पंडवानी की प्रस्तुति दे रही हैं. अब तक उन्होंने 16 देशों में अपनी प्रस्तुति दी है.
रायगढ़ के 35वें चक्रधर समारोह में चौथी बार प्रस्तुति देने आयीं वर्मा ने कहा कि, 'रायगढ़ के लोगों से उनको भरपूर प्यार मिला है. यही वजह है कि वह हर बार चक्रधर समारोह में प्रस्तुति देने के लिए आतुर रहती हैं.
नई सरकार से लोक कलाकारों को हैं उम्मीदें : ऋतु
प्रदेश में लोक कलाकारों की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि, 'पुरानी सरकार ने 15 वर्षों तक लोक कलाकारों के लिए तो कुछ नहीं किया, लेकिन अब छत्तीसगढ़िया सरकार है. इससे लोक कलाकारों को उम्मीद है कि वे छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बहुत कुछ करेंगे.
बता दें कि ऋतु 6 वर्ष की उम्र में पंडवानी कंठस्थ कर ली थी और आस-पास के गांव में ही प्रस्तुति देती थी, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती थी.