रायगढ़: प्रदेश सरकार ने धान खरीदी की आखिरी तारीख 15 फरवरी तय की है. जिले की बात करें तो एक महीने से भी कम समय बचा है और अब तक 50 प्रतिशत धान खरीदी भी नहीं पाई है. ऐसे में अनुमानित धान खरीदी तक पहुंचना मुश्किल लग रहा है.
जिले में अब तक 21 लाख 11 हजार 810 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है. इस साल लगभग 50 लाख क्विंटल धान खरीदी का अनुमानित लक्ष्य रखा गया है, जिसे 15 फरवरी 2019 तक खरीदना है.
रायगढ़ में अब तक अनुमानित धान खरीदी की आधी खरीदी हो पाई है. धान खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन हुआ है और बढ़ते नियम की वजह से कुछ किसान धान नहीं ही बेच पाए हैं. ऐसे में उन किसानों के लिए यह कहा जा रहा है कि जिनका पंजीयन हो गया है, सरकार उन्हीं का धान खरीदेगी. फिलहाल जितनी भी धान खरीदी हुई है उसकी कस्टम मिलिंग के लिए राइस मिलरों को अनुमति दी जा रही है.