रायगढ़: जिले में एक और कोरोना का पॉजिटिव मामला सामने आया है. कोरोना पॉजिटिव वाली महिला लैलूंगा के क्वारेंटाइन सेंटर में रह रही थी. इस वक्त जिले में कोरोना के कुल 10 मामले एक्टिव हैं.
दरअसल, पॉजिटिव मरीज लैलूंगा ब्लॉक के मुकडेगा गांव के क्वारेंटाइन सेंटर में रह रही थी. जानकारी के मुताबिक महिला की उम्र तकरीबन 25 साल है, जो कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र से आई थी. महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे रायगढ़ के मदर चाइल्ड हॉस्पिटल लाने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के कुल 155 एक्टिव केस हैंं.
3 मरीज की छुट्टी
बिलासपुर कोविड अस्पताल से जांजगीर जिले के 2 और अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज से कोरिया का 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. बता दें 20 मई को रायगढ़ में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए थे. दोनों मरीज धरमजयगढ़ ब्लॉक के रहने वाले हैं. दोनों मरीज मुंबई से रायगढ़ लौटे थे और धरमजयगढ़ के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुके हुए थे. मुंबई से लौटने के बाद दोनों युवकों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. दोनों युवक मुंबई के होटल में काम करते थे.
15 मई को कई मजदूर लौटे थें
बता दें कि 15 मई को महाराष्ट्र के पुणे से लौटे सात मजदूरों का सैंपल लिया गया था. इनमें से दो मजदूरों की रिपोर्ट सामने आई थी और दोनों ही पॉजिटिव पाए गए थे. रायगढ़ जिले में अन्य राज्यों से कुल 6750 यात्री आए हैं. जिनमें से 6358 यात्रियों के होम आइसोलेशन के 28 दिन पूरे हो चुके हैं. जबकि 427 यात्रियों के होम आइसोलेशन का वक्त अभी चल रहा है.