ETV Bharat / state

शिकार मारने के दौरान करंट से युवक की मौत, दोस्तों ने शव डैम में फेंका ! - जानवर की शिकार के दौरान करंट से एक की मौत

रायगढ़ में जानवर की शिकार के दौरान करंट से एक की मौत हो गई. साथियों ने डर के मारे शव को पत्थर बांधकर पास के डैम में फेंक दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने डैम से शव को बाहर निकाल लिया. पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक के साथी पंचराम से कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि सुफल सिंह करंट की चपेट में आ गया था.

रायगढ़ में शव बरामद
रायगढ़ में शव बरामद
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 8:11 PM IST

Updated : Dec 11, 2022, 8:50 PM IST

रायगढ़: चार दिनों से लापता हुए पोटिया निवासी युवक की लाश आज धरमजयगढ़ पुलिस ने रायगढ़ नगर सैनिक रेस्क्यू टीम की मदद से ओंगना के घुमनारा जंगल में स्थित एक डेम से बरामद की है. बीते दिनों पोटिया निवासी सुफल सिंह अपने दो साथियों के साथ जंगली जानवर के शिकार के लिए जंगल की ओर निकला था. जिसके बाद से वह लापता था. वहीं मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना धरमजयगढ़ पुलिस को दी थी.

थाना प्रभारी नंद कुमार पैंकरा ने संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतक के साथी पंचराम से कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि सुफल सिंह करंट की चपेट में आ गया था. जिसके बाद सुबह मृतक के साथी पंचराम और सुनील तिर्की दोनों मिलकर मृतक की लाश को बांस पर उठाकर घुमानरा जंगल स्थित पक्की डेम पर लेकर गए. मृतक के कमर में वजनी पत्थर बांधकर उसे डेम में फेंक दिया था. आज धरमजयगढ़ पुलिस नगर सेना के रेस्क्यू टीम की मदद से लाश को डेम से बाहर निकाली और आगे की कार्रवाई कर रही है. एक संदेही को हिरासत में ले लिए गया है. एक अन्य आरोपी सुनील तिर्की की तलाश जारी है.


यह भी पढ़ें: DHAMTARI: पत्नी ने किया शराब पीने से मना तो पति ने वाइफ पर किया हत्या का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि "पोटिया के सफल राठिया की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाना में दर्ज कराया है. जांच के बाद पता चला कि व्यक्ति की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है. संदेहियों से पूछताछ के लिए पता किया तो मौके से फरार थे. मामले में संदेही को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर थाना लाया गया है. पूछताछ में संदेही ने शव को बांस के सहारे बांधकर डेम तक लाया गया. जहां उसे फेंकना बताया गया. संदेही के बताए अनुसार साक्ष्य की बरामदगी की जा रही है. बाद में आगे की कार्रवाई की जाएगी."

रायगढ़: चार दिनों से लापता हुए पोटिया निवासी युवक की लाश आज धरमजयगढ़ पुलिस ने रायगढ़ नगर सैनिक रेस्क्यू टीम की मदद से ओंगना के घुमनारा जंगल में स्थित एक डेम से बरामद की है. बीते दिनों पोटिया निवासी सुफल सिंह अपने दो साथियों के साथ जंगली जानवर के शिकार के लिए जंगल की ओर निकला था. जिसके बाद से वह लापता था. वहीं मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना धरमजयगढ़ पुलिस को दी थी.

थाना प्रभारी नंद कुमार पैंकरा ने संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतक के साथी पंचराम से कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि सुफल सिंह करंट की चपेट में आ गया था. जिसके बाद सुबह मृतक के साथी पंचराम और सुनील तिर्की दोनों मिलकर मृतक की लाश को बांस पर उठाकर घुमानरा जंगल स्थित पक्की डेम पर लेकर गए. मृतक के कमर में वजनी पत्थर बांधकर उसे डेम में फेंक दिया था. आज धरमजयगढ़ पुलिस नगर सेना के रेस्क्यू टीम की मदद से लाश को डेम से बाहर निकाली और आगे की कार्रवाई कर रही है. एक संदेही को हिरासत में ले लिए गया है. एक अन्य आरोपी सुनील तिर्की की तलाश जारी है.


यह भी पढ़ें: DHAMTARI: पत्नी ने किया शराब पीने से मना तो पति ने वाइफ पर किया हत्या का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि "पोटिया के सफल राठिया की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाना में दर्ज कराया है. जांच के बाद पता चला कि व्यक्ति की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है. संदेहियों से पूछताछ के लिए पता किया तो मौके से फरार थे. मामले में संदेही को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर थाना लाया गया है. पूछताछ में संदेही ने शव को बांस के सहारे बांधकर डेम तक लाया गया. जहां उसे फेंकना बताया गया. संदेही के बताए अनुसार साक्ष्य की बरामदगी की जा रही है. बाद में आगे की कार्रवाई की जाएगी."

Last Updated : Dec 11, 2022, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.