रायगढ़: नव निर्वाचित महापौर जानकीबाई काटजू और सभापति जयंत ठेठवार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल नगर निगम ऑडिटोरियम पहुंचे. कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम भी शामिल हुए.
मोहन मरकाम ने कहा कि, 'छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस के काम को देखते हुए यह मिथक को तोड़ दिया है कि भाजपा शहर सरकार है. रायगढ़ नगर निगम सहित प्रदेश भर के सभी 10 नगर निगम में कांग्रेस के महापौर काबिज हैं. इससे प्रदेश का विकास होना तय है. इससे यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस अब आम लोगों की सरकार बन गई है. शहर और गांव में सभी जगह लोग कांग्रेस सरकार चाह रहे हैं.'
मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि, 'रायगढ़ के लोगों ने विश्वास जताया, शहर का पूरा विकास करेंगे.' वहीं कार्यक्रम में कांग्रेस विधायकों के साथ जिला कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.