ETV Bharat / state

रायगढ़ में फैला डेंगू का दंश, 3 महीने में 200 के पार हुई मरीजों की संख्या

रायगढ़ में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. नगर निगम का दावा है कि शहर के सभी वार्डों में सफाई कराई जाती है. बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार डेंगू के मरीजों की संख्या 200 से भी ज्यादा है.

Number of dengue patients increasing in Raigarh
रायगढ़ में मरीजों की संख्या 200 के आंकड़े के पार
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 5:17 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 7:01 PM IST

रायगढ़ः जिले में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. प्रतिदिन डेंगू के 3 से 4 मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में बीते 3 माह के भीतर डेंगू के मरीजों की संख्या 200 से अधिक हो चुका है.

रायगढ़ में फैला डेंगू का दंश

शहर में भी लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. वहीं नगर निगम का दावा है कि शहर में डेंगू की रोकथाम के लिए सभी 48 वार्डों में साफ-सफाई और फॉगिंग कराया जाता है. नगर निगम के अमले का कहना है कि लोगों में जागरूकता की कमी से डेंगू जड़ से खत्म नहीं हो पा रहा है.

साफ-सफाई में लापरवाही
नगरवासियों का कहना है कि निगम की ओर से साफ-सफाई के लिए कर्मचारी है, लेकिन रोड और नालियों का प्रतिदिन सफाई नहीं किया जाता है. साथ ही शहर में रोजना फॉगिंग नहीं किया जाता है. उनका कहना है कि नालियों का पानी शहर के दो बड़े तालाबों में जाता है. इस वजह से डेंगू के लारवा पनपने में मदद मिलती है और लोग डेंगू का शिकार हो रहे हैं.

बीमारी बढ़ने के बाद रोकथाम का प्रयास
शहर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर नगर निगम प्रतिपक्ष पंकज कंकरवाल का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग और निगम के कर्मचारी डेंगू की शुरुआत के बाद बचाव की तैयारी करते हैं.उन्होंने कहा कि निगम के पास सुविधा होने के बावजूद शहर में साफ-सफाई नहीं हो रही है.

स्वास्थ्य विभाग कर रहा है कोशिश
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि लगातार निगम के साथ मिलकर सफाई और परीक्षण किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग अपनी पूरी टीम पिछले एक महीने से डेंगू की रोकथाम के लिए लगे हुए है. घरों में छिड़काव के लिए दवाइयां बांटी जा रही है. लगातार लोगों को मच्छरदानी लगाकर सोने सलाह दी जा रही है. उन्होंने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए प्रशासन अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहा है. साथ ही लोगों को भी जागरूक होना जरूरी है

रायगढ़ः जिले में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. प्रतिदिन डेंगू के 3 से 4 मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में बीते 3 माह के भीतर डेंगू के मरीजों की संख्या 200 से अधिक हो चुका है.

रायगढ़ में फैला डेंगू का दंश

शहर में भी लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. वहीं नगर निगम का दावा है कि शहर में डेंगू की रोकथाम के लिए सभी 48 वार्डों में साफ-सफाई और फॉगिंग कराया जाता है. नगर निगम के अमले का कहना है कि लोगों में जागरूकता की कमी से डेंगू जड़ से खत्म नहीं हो पा रहा है.

साफ-सफाई में लापरवाही
नगरवासियों का कहना है कि निगम की ओर से साफ-सफाई के लिए कर्मचारी है, लेकिन रोड और नालियों का प्रतिदिन सफाई नहीं किया जाता है. साथ ही शहर में रोजना फॉगिंग नहीं किया जाता है. उनका कहना है कि नालियों का पानी शहर के दो बड़े तालाबों में जाता है. इस वजह से डेंगू के लारवा पनपने में मदद मिलती है और लोग डेंगू का शिकार हो रहे हैं.

बीमारी बढ़ने के बाद रोकथाम का प्रयास
शहर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर नगर निगम प्रतिपक्ष पंकज कंकरवाल का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग और निगम के कर्मचारी डेंगू की शुरुआत के बाद बचाव की तैयारी करते हैं.उन्होंने कहा कि निगम के पास सुविधा होने के बावजूद शहर में साफ-सफाई नहीं हो रही है.

स्वास्थ्य विभाग कर रहा है कोशिश
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि लगातार निगम के साथ मिलकर सफाई और परीक्षण किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग अपनी पूरी टीम पिछले एक महीने से डेंगू की रोकथाम के लिए लगे हुए है. घरों में छिड़काव के लिए दवाइयां बांटी जा रही है. लगातार लोगों को मच्छरदानी लगाकर सोने सलाह दी जा रही है. उन्होंने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए प्रशासन अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहा है. साथ ही लोगों को भी जागरूक होना जरूरी है

Intro: डेंगू पर एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

रायगढ़ जिले में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रतिदिन डेंगू के 3 से 4 मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में बीते 3 माह के भीतर मरीजों की संख्या 200 से पार हो चुके है।

byte01 परिजन
byte02 पंकज कंकरवाल नेता प्रतिपक्ष नगर निगम
byte03 एसएन केसरी सीएचएमओ


Body: रायगढ़ शहर में लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है इस साल बीते 3 माह के भीतर ही 225 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। शहरी क्षेत्र ही नहीं ग्रामीण इलाकों में भी डेंगू के मरीज लगातार मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग और निगम के अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम के 48 वार्ड में लगातार डेंगू से बचने के लिए सफाई और फागिंग के काम कराए जा रहे हैं। लोगों में जागरूकता की कमी के कारण ही यह बीमारी जड़ से नहीं मिट पा रही है। लगभग निगम के सभी वार्डों में डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। निगम प्रतिपक्ष पंकज कंकर वालों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग और निगम के कर्मचारी डेंगू के शुरुआत के बाद ही बचाव के लिए तैयारी किए हैं ऐसे में डेंगू भयावह रूप ले चुकी है अगर समय रहते इसके लिए कदम उठाते तभी स्थिति कुछ दूसरी होती।

डेंगू पीड़ित के परिजन का कहना है कि उनके वार्ड में बीते डेढ़ माह से फॉगिंग नहीं हुई है जबकि सप्ताह भर में सफाई कर्मी आते हैं और नाली से कचरा निकालकर उसके किनारे रख देते हैं।

जब हमने वार्ड में जाकर देखा तब वार्ड की स्थिति भी कुछ खास नहीं थी अधिकारी आते जरूर हैं हाजिरी लगाने के लिए बतौर सभी घर की दीवारों में डेंगू की चेक लिस्ट भी बनाए गए हैं। लेकिन अगर नजर घुमाकर गली और मोहल्ले की स्थिति देखें तो गंदगी पसरा हुआ है। इन्हीं गंदगी में एडिस मच्छर के लारवा मिलते हैं और लोगों को डेंगू का शिकार बनाते हैं।


Conclusion: पूरे मामले में जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि लगातार निगम के साथ मिलकर सफाई था परीक्षण किए जा रहे हैं जिसमें 2 मरीजों को अस्पताल पहुंचा कर सही इलाज किया जा रहा है वहीं घरों में छिड़काव के लिए दवाइयां बांटी जा रही है। लगातार लोगों को मच्छरदानी लगाकर सोने सलाह दी जा रही है
प्रशासन अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही हैं लेकिन लोगों को भी जागरूक होना जरूरी होगा लोगों को जागरूक होने के बाद ही इस भयावह स्थिति से निपटा जा सकता है।
Last Updated : Nov 28, 2019, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.