रायगढ़ः जिले में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. प्रतिदिन डेंगू के 3 से 4 मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में बीते 3 माह के भीतर डेंगू के मरीजों की संख्या 200 से अधिक हो चुका है.
शहर में भी लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. वहीं नगर निगम का दावा है कि शहर में डेंगू की रोकथाम के लिए सभी 48 वार्डों में साफ-सफाई और फॉगिंग कराया जाता है. नगर निगम के अमले का कहना है कि लोगों में जागरूकता की कमी से डेंगू जड़ से खत्म नहीं हो पा रहा है.
साफ-सफाई में लापरवाही
नगरवासियों का कहना है कि निगम की ओर से साफ-सफाई के लिए कर्मचारी है, लेकिन रोड और नालियों का प्रतिदिन सफाई नहीं किया जाता है. साथ ही शहर में रोजना फॉगिंग नहीं किया जाता है. उनका कहना है कि नालियों का पानी शहर के दो बड़े तालाबों में जाता है. इस वजह से डेंगू के लारवा पनपने में मदद मिलती है और लोग डेंगू का शिकार हो रहे हैं.
बीमारी बढ़ने के बाद रोकथाम का प्रयास
शहर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर नगर निगम प्रतिपक्ष पंकज कंकरवाल का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग और निगम के कर्मचारी डेंगू की शुरुआत के बाद बचाव की तैयारी करते हैं.उन्होंने कहा कि निगम के पास सुविधा होने के बावजूद शहर में साफ-सफाई नहीं हो रही है.
स्वास्थ्य विभाग कर रहा है कोशिश
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि लगातार निगम के साथ मिलकर सफाई और परीक्षण किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग अपनी पूरी टीम पिछले एक महीने से डेंगू की रोकथाम के लिए लगे हुए है. घरों में छिड़काव के लिए दवाइयां बांटी जा रही है. लगातार लोगों को मच्छरदानी लगाकर सोने सलाह दी जा रही है. उन्होंने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए प्रशासन अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहा है. साथ ही लोगों को भी जागरूक होना जरूरी है