रायगढ़: राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन रायगढ़ के रामलीला मैदान में किया जा रहा है. इस दौरान जिला मुख्यालय एवं कार्यक्रम स्थल में सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए यातायात पुलिस रायगढ़ ने गाइडलाइन जारी किया है. यातायात विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करने की अपील भी जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा की गई है.
इन जगहों पर की गई है पार्किंग की व्यवस्था:
पार्किंग 01 - पुराना पुलिस लाईन
माननीय मंत्रीगणो के कारकेड/आमंत्रित अन्य राज्यो के अतिथी के वाहनों हेतु.
पार्किंग 02 - नटवर स्कूल
व्हीआईपी एवं कलाकारों के वाहनों की पार्किंग. (चार पहिया/बस)
पार्किंग 03 - रायगढ़ स्पोर्ट्स क्लब
प्रशासनिक/पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग. (चार पहिया)
पार्किंग 04 - संत माईकल स्कूल/चर्च
आमजन, गाणमान्य नागरिको के वाहनो की पार्किंग. (चार पहिया/बस)
पार्किंग 05 - श्री सुनील लेन्ध्रा कैंपस -
आमजन, गणमान्य नागरिकों केबाइक पार्किंग.
पार्किंग 06 - गांधी गंज
आमजन, गणमान्य नागरिकों के वाहनों की पार्किंग. (चार पहिया)
पार्किंग 07 - महिला कॉलेज
आमजन, गणमान्य नागरिकों के वाहनों की पार्किंग. (चार पहिया)
National Ramayana Festival: कंबोडिया और इंडोनेशिया सहित 12 राज्यों की रामायण मंडलियां देगी प्रस्तुति |
डायवर्सन कार्रवाई (डायवर्सन पाइंट)
1. गौशाला तिराहा: सभी प्रकार के वाहनों के लिए, डायवर्ट होकर हण्डी चैक।
2. सत्तीगुढ़ी चौक: सभी प्रकार के वाहनों के लिए, डायवर्ट होकर स्टेशन चैक।
पूर्ण प्रतिबंधित मार्ग: इन जगहों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है.
1. हण्डी चैक, घड़ी चैक, सत्तीगुढ़ी चैक और गौशाला तिराहा के मध्य कार्यक्रम दौरान यातायात बंद रहेगा.
2. नो-एण्ट्री: शहर के बाहर चिन्हांकित नो-एण्ट्री पाइंटों में भारी वाहनों का आवागमन दिनांक 01 से 3 जून तक दोपहर 01 बजे से रात्रि 11 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा.