रायगढ़ : भाजपा ने निकाय चुनाव के लंबे समय के बाद नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष का नाम फाइनल कर लिया है. रायगढ़ नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष के लिए लंबे वक्त से मंथन का दौर चल रहा था. जिसका नतीजा 24 जुलाई को सामने आया है.
भाजपा ने रायगढ़ नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष का नाम जारी किया है. नेता प्रतिपक्ष भाजपा पार्षद पूनम सोलंकी और सीनू राव को उपनेता प्रतिपक्ष चुनी गई हैं. वहीं अशोक यादव को सचेतक बनाया गया है.
सर्वसम्मति से लगी नाम पर मुहर
निगम चुनाव के बाद से ही कई दावेदार अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. बीते दिनों रायगढ़ प्रभारी और बलैदा बाजार भाजपा नेता शिवरतन शर्मा ने जिला भाजपा कार्यालय में बैठक की थी, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला था. वहीं दूसरे दिन भाजपा के सभी पार्षद पूनम सोलंकी के नाम पर एकमत स्वीकृति दे दी. निगम नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी वार्ड नंबर 18 से पार्षद हैं.
पढ़ें:-गरियांबद: मनरेगा ने रोजगार की चिंता की दूर, कई गांव के मजदूर हुए लाभान्वित
बता दें कि रायगढ़ प्रदेश के 10 नगर निगम में से एक है. प्रदेश में 21 दिसंबर को नगरीय निकायों के लिए मतदान हुआ था , जिसका नतीजा 24 दिसंबर को आया था.जिसमें रायगढ़ नगर निगम के लिए भी चुनाव हुआ था. रायगढ़ नगर निगम में कुल 48 वार्ड हैं, जिनमें से 22 वार्डों में भाजपा के उम्मीदार ने जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस ने अन्य दल और निर्दलीय प्रत्याशियों से गठबंधन कर 26 सीटों के साथ महापौर के लिए दावेदारी पेश की थी.