रायगढ़ : JSPL (जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड) को एक बार फिर निगम ने 55 करोड़ रुपए का नोटिस थमाया है. संपत्ति कर नहीं देने के कारण निगम ने जिंदल प्रबंधन को यह नोटिस जारी किया है. साथ ही तय सीमा के अंदर राशि जमा नहीं करने पर विधिवत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
नगर निगम आयुक्त ने निगम क्षेत्र में आने वाले उद्योगों की सूची बनाकर नोटिस जारी किया है. बता दें कि इससे पहले भी निगम ने JSPL को कई बार नोटिस दिया है, लेकिन जिंदल प्रबंधन हर बार कोर्ट से स्टे आर्डर लेकर आ जाता है.
पढ़े :देखें मशहूर चक्रधर समारोह की झलकियां, जिसका हर कलाकार को रहता है इंतजार
साल 2017 से नहीं पटाया है टैक्स
मामले में नगर निगम आयुक्त का कहना है कि ' साल 2017 से जिंदल प्रबंधन ने अपना संपत्ति कर नहीं पटाया है. अगर नोटिस के बाद भी टैक्स देने में आनाकानी करते हैं और तय समय में राशि जमा नहीं होती है, तो प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी'.