ETV Bharat / state

रायगढ़: युवक की हत्या के आरोप में मां-बेटी गिरफ्तार - मां-बेटी को हिरासत

गिधकालो गांव में युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने मां-बेटी को गिरफ्तार किया है. दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

file
फाइल
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 1:24 AM IST

रायगढ़: छाल थाना अंतर्गत गिधकालो गांव में हुई अंधे कत्ल की गुत्थी को छाल थाना पुलिस ने सुलझा लिया है. 8 अक्टूबर की सुबह ग्राम गिधकालो में एक युवक का शव बरामद हुआ था. जिसकी पहचान सुजीत राठिया के रूप में हुई थी. युवक के परिजनों ने छाल थाने में युवके के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी.

पढ़ें: पीएल पुनिया की चरणदास महंत से मुलाकात, विधानसभा सत्र बुलाए जाने को लेकर हुई चर्चा

पूछताछ के दौरान कई तथ्य सामने आए. मृतक के पहचान वालों से भी पूछताछ की गई. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि सुजीत राठिया का बांदापारा की लड़की रतियासो यादव के साथ प्रेम संबंध था. लड़का सुजीत लड़की के घर अक्सर मिलने जाया करता था. हत्या की रात सुजीत लड़की के घर गया था. उस दौरान लड़की की मां देव कुमारी घर पर ही मौजूद थी.

पुलिस ने मां-बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी मां-बेटी ने बताया कि रात को सुजीत रात में घर आया था. किसी बात को लेकर रतियासो और सुजीत के बीच विवाद हो गया था. दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. सुजीत मारपीट करने लगा. इसके बाद रतियासा और मां देव कुमारी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. दोनों ने उसको प्लास्टिक की रस्सी से खाट के नेवरा में बांधकर गला दबाकर हत्या करना कबूल किया है. दोनों आरोपी मां-बेटी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

रायगढ़: छाल थाना अंतर्गत गिधकालो गांव में हुई अंधे कत्ल की गुत्थी को छाल थाना पुलिस ने सुलझा लिया है. 8 अक्टूबर की सुबह ग्राम गिधकालो में एक युवक का शव बरामद हुआ था. जिसकी पहचान सुजीत राठिया के रूप में हुई थी. युवक के परिजनों ने छाल थाने में युवके के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी.

पढ़ें: पीएल पुनिया की चरणदास महंत से मुलाकात, विधानसभा सत्र बुलाए जाने को लेकर हुई चर्चा

पूछताछ के दौरान कई तथ्य सामने आए. मृतक के पहचान वालों से भी पूछताछ की गई. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि सुजीत राठिया का बांदापारा की लड़की रतियासो यादव के साथ प्रेम संबंध था. लड़का सुजीत लड़की के घर अक्सर मिलने जाया करता था. हत्या की रात सुजीत लड़की के घर गया था. उस दौरान लड़की की मां देव कुमारी घर पर ही मौजूद थी.

पुलिस ने मां-बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी मां-बेटी ने बताया कि रात को सुजीत रात में घर आया था. किसी बात को लेकर रतियासो और सुजीत के बीच विवाद हो गया था. दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. सुजीत मारपीट करने लगा. इसके बाद रतियासा और मां देव कुमारी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. दोनों ने उसको प्लास्टिक की रस्सी से खाट के नेवरा में बांधकर गला दबाकर हत्या करना कबूल किया है. दोनों आरोपी मां-बेटी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.