रायगढ़: लॉकडाउन में गरीब और निराश्रितों को आर्थिक सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री जनधन खातों में 500 रुपए जमा कराए गए हैं, जिसे निकालने के लिए बैंकों में भीड़ उमड़ रही है. ETV भारत की टीम बैंक पहुंची और कुछ खाताधारकों से बात की. लोगों ने कहा कि इस महंगाई के जमाने में 500 रुपए से दो वक्त की रोटी खाना भी मुश्किल हो रहा है.
खाताधारकों ने बताया कि घर में बच्चे हैं, उनकी देखभाल के लिए रुपए जरूरी होते हैं. सामान्य दिनों में दुकान लगाकर 400 से 500 रुपए रोजाना कमाई करते थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से पिछले 20-22 दिनों से दुकान बंद है, ऐसे में सरकार को आर्थिक मदद के साथ गरीबों के हित के लिए कुछ और करना चाहिए. रुपए निकालने पहुंचीं नीलम चौहान ने बताया कि उनके खाते में रुपए आए ही नहीं हैं. वो कभी आधार कार्ड लिंक कराने वाले से जांच कराती हैं, तो कभी बैंक आकर जांच कराती हैं, लेकिन अभी तक उन्हें 500 रुपए नहीं मिल पाए हैं.
कुछ लोगों को 500 रुपए लग रहे कम
बता दें कि बैंकों में रुपए निकालने के लिए भारी संख्या में भीड़ लग रही है, जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है. इधर कुछ लोग सरकार के द्वारा दी गई 500 रुपए की आर्थिक सहायता को बहुत कम बता रहे हैं.