रायगढ़: प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपने एक महीने का वेतन दान किया है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया.
मंत्री उमेश पटेल ने लिखा कि,कोरोना से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में मैंने एक महीने का वेतन देने का निर्णय लिया है, ऐसे ही छोटे-छोटे योगदान और बड़े-बड़े इरादों से आइए कोरोना का डटकर सामना करें.
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान देने की अपील की है. इसके बाद प्रदेश के कई मंत्री और विधायकों ने एक-एक महीने या उससे अधिक की सैलरी मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान दी है.