ETV Bharat / state

रायगढ़ नगर निगम की MIC में अबतक नहीं हुआ विभागों का बंटवारा - chhattisagarh

रायगढ़ नगर निगम के नए महापौर ने मेयर इन काउंसिल (MIC) का गठन कर दिया है. महापौर के रेस में शामिल लक्ष्मीन मिरी को भी इसमें शामिल किया गया है, लेकिन अभी तक विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है.

नगर निगम, रायगढ़.
नगर निगम, रायगढ़.
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 7:15 AM IST

Updated : Jan 16, 2020, 7:49 AM IST

रायगढ़: नगर निगम में नये महापौर ने मेयर इन काउंसिल (MIC) का गठन कर लिया है. MIC में पूर्व सभापति समेत वरिष्ठ पार्षदों को जगह दी गई है. 48 वार्डों वाले नगर निगम में कुल 10 MIC के सदस्य होंगे. इन सभी के नामों की घोषणा कर दी गई है. हालांकि विभागों का बंटवारा अभी नहीं हो पाया है.

list of MIC members.
MIC सदस्यों की सूची.

रायगढ़ नगर निगम में पार्षदों की संख्या के मुताबिक 10 सदस्यों को MIC के लिए नियुक्त किया जाना था. इसमें महापौर जानकी काटजू ने पूर्व सभापति सलीम नियारिया समेत वरिष्ठ पार्षद संजय देवांगन, लक्ष्मीनारायण साहू, प्रभात साहू को शामिल किया है. इसके साथ ही महापौर की प्रबल दावेदार रही लक्ष्मीन मिरी को भी MIC में लिया गया है. फिलहाल महापौर ने MIC सदस्यों की घोषणा की है. उनके विभागों का बंटवारा नहीं किया गया है.

रायगढ़: नगर निगम में नये महापौर ने मेयर इन काउंसिल (MIC) का गठन कर लिया है. MIC में पूर्व सभापति समेत वरिष्ठ पार्षदों को जगह दी गई है. 48 वार्डों वाले नगर निगम में कुल 10 MIC के सदस्य होंगे. इन सभी के नामों की घोषणा कर दी गई है. हालांकि विभागों का बंटवारा अभी नहीं हो पाया है.

list of MIC members.
MIC सदस्यों की सूची.

रायगढ़ नगर निगम में पार्षदों की संख्या के मुताबिक 10 सदस्यों को MIC के लिए नियुक्त किया जाना था. इसमें महापौर जानकी काटजू ने पूर्व सभापति सलीम नियारिया समेत वरिष्ठ पार्षद संजय देवांगन, लक्ष्मीनारायण साहू, प्रभात साहू को शामिल किया है. इसके साथ ही महापौर की प्रबल दावेदार रही लक्ष्मीन मिरी को भी MIC में लिया गया है. फिलहाल महापौर ने MIC सदस्यों की घोषणा की है. उनके विभागों का बंटवारा नहीं किया गया है.

Intro:नगर निगम में नये महापौर ने मेयर इन कौंसिल का गठन कर लिया है। एमआईसी में पूर्व सभापति सहित वरिष्ठ पार्षदों का ख्याल रखा गया है। 48 वार्डों वाले नगर निगम में कुल 10 एमआईसी सदस्य होंगे जिनके नामों की घोषणा कर दी गई है। हालांकि विभागों का बंटवारा अभी नहीं हो पाया है।Body:रायगढ़ नगर निगम में पार्षदों की संख्या के अनुसार 10 एमआईसी सदस्यों को नियुक्त किया जाना था जिसमें महापौर जानकी काटजू ने पूर्व सभापति सलीम नियारिया सहित वरिष्ठ पार्षद संजय देवांगन, लक्ष्मीनारायण साहू, प्रभात साहू को शामील किया है। इसके साथ ही महापौर की प्रबल दावेदार लक्ष्मीन मिरी को भी एमआईसी में लिया गया है। फिलहाल महापौर ने एमआईसी सदस्यों की घोषणा की है। उनके विभागों का बंटवारा नहीं किया गया है। Conclusion:
Last Updated : Jan 16, 2020, 7:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.