रायगढ़: नगर निगम में नये महापौर ने मेयर इन काउंसिल (MIC) का गठन कर लिया है. MIC में पूर्व सभापति समेत वरिष्ठ पार्षदों को जगह दी गई है. 48 वार्डों वाले नगर निगम में कुल 10 MIC के सदस्य होंगे. इन सभी के नामों की घोषणा कर दी गई है. हालांकि विभागों का बंटवारा अभी नहीं हो पाया है.
रायगढ़ नगर निगम में पार्षदों की संख्या के मुताबिक 10 सदस्यों को MIC के लिए नियुक्त किया जाना था. इसमें महापौर जानकी काटजू ने पूर्व सभापति सलीम नियारिया समेत वरिष्ठ पार्षद संजय देवांगन, लक्ष्मीनारायण साहू, प्रभात साहू को शामिल किया है. इसके साथ ही महापौर की प्रबल दावेदार रही लक्ष्मीन मिरी को भी MIC में लिया गया है. फिलहाल महापौर ने MIC सदस्यों की घोषणा की है. उनके विभागों का बंटवारा नहीं किया गया है.