ETV Bharat / state

रायगढ़: कांग्रेस से कौन बनेगा महापौर, संशय कायम - Raigarh Congress win

रायगढ़ नगर निगम के 48 वार्डों में से 24 में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. निगम महापौर का  पद  अनुसूचित जाति के महिला वर्ग के लिए आरक्षित है. जिसमें कांग्रेस से 2 नाम प्रमुखता से आ रहे हैं जिसमें जानकीबाई काटजू और लक्ष्मी मिरी शामिल हैं.

file
फाइल
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 11:54 PM IST

रायगढ़: शहर को कला एवं संस्कृति के नगरी के रूप में जाना जाता है. नगर निगम के 48 वार्डों में चुनाव हुए और जब परिणाम सामने आए तो कांग्रेस के चेहरे खिल उठे हैं. दरअसल रायगढ़ नगर निगम के 48 वार्डों में से 24 में कांग्रेस ने जीत हासिल की है.

कांग्रेस से कौन बनेगा महापौर, संशय कायम

19 सीटों में बीजेपी ने कब्जा जमाया तो वहीं पांच सीट निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम रही. निगम महापौर का पद अनुसूचित जाति के महिला वर्ग के लिए आरक्षित है. जिसमें कांग्रेस से 2 नाम प्रमुखता से आ रहे हैं जिसमें जानकीबाई काटजू और लक्ष्मी मिरी शामिल हैं.

पिछले चुनाव में दोनों प्रमुख पार्टी रह गई थी पीछे
रायगढ़ की राजनैतिक पृष्ठभूमि की बात की जाए तो इससे पहले 2014 के चुनाव में भाजपा कांग्रेस को हराते हुए निर्दलीय प्रत्याशी मधुबाई किन्नर ने महापौर ताज अपने नाम करते हुए इतिहास रचा था. जबकि बीजेपी और कांग्रेस 18-18 सीटों पर सिमट गई थी. इस बार चुनाव के नतीजे आने के बाद सभापति पद की रेस में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जयंत ठेठवार का नाम सबसे आगे चल रहा है. अब देखना यह होगा की बीजेपी या कांग्रेस में किसको सभापति चुना जाता है.

रायगढ़: शहर को कला एवं संस्कृति के नगरी के रूप में जाना जाता है. नगर निगम के 48 वार्डों में चुनाव हुए और जब परिणाम सामने आए तो कांग्रेस के चेहरे खिल उठे हैं. दरअसल रायगढ़ नगर निगम के 48 वार्डों में से 24 में कांग्रेस ने जीत हासिल की है.

कांग्रेस से कौन बनेगा महापौर, संशय कायम

19 सीटों में बीजेपी ने कब्जा जमाया तो वहीं पांच सीट निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम रही. निगम महापौर का पद अनुसूचित जाति के महिला वर्ग के लिए आरक्षित है. जिसमें कांग्रेस से 2 नाम प्रमुखता से आ रहे हैं जिसमें जानकीबाई काटजू और लक्ष्मी मिरी शामिल हैं.

पिछले चुनाव में दोनों प्रमुख पार्टी रह गई थी पीछे
रायगढ़ की राजनैतिक पृष्ठभूमि की बात की जाए तो इससे पहले 2014 के चुनाव में भाजपा कांग्रेस को हराते हुए निर्दलीय प्रत्याशी मधुबाई किन्नर ने महापौर ताज अपने नाम करते हुए इतिहास रचा था. जबकि बीजेपी और कांग्रेस 18-18 सीटों पर सिमट गई थी. इस बार चुनाव के नतीजे आने के बाद सभापति पद की रेस में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जयंत ठेठवार का नाम सबसे आगे चल रहा है. अब देखना यह होगा की बीजेपी या कांग्रेस में किसको सभापति चुना जाता है.

Intro: रायगढ़, कला एवं संस्कृति के नगरी के रूप में जाना जाता है रायगढ़ नगर निगम के 48 वार्डों में चुनाव हुए और जब परिणाम आए तो कांग्रेस के चेहरे खिल उठे। दरअसल रायगढ़ नगर निगम के 48 वार्डों में से 24 में कांग्रेस ने जीत हासिल की और 19 सीटों में भाजपा ने कब्जा जमाया तो वहीं पांच निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम रहे। निगम के महापौर के लिए अनुसूचित जाति के महिला वर्ग के लिए आरक्षित है जिसमें कांग्रेस से 2 नाम प्रमुखता से आ रहे हैं जानकीबाई काटजू और लक्ष्मी मिरी।

रायगढ़ नगर निगम के 48 वार्ड में,
24 में कांग्रेस
19 में भाजपा और
5 निर्दलीय प्रत्याशी रहे


वार्ड02 अशोक यादव निर्दलीय

वार्ड21 सोमेश साहू निर्दलीय

वार्ड28 राजेश तालुकदार निर्दलीय

वार्ड30 रिमझिम प्रसाद (बबुआ) निर्दलीय

वार्ड40 श्याम लाल साहू निर्दलीय



Body: बात करें रायगढ़ के राजनैतिक पृष्ठभूमि की तो इससे पहले 2014 के चुनाव में भाजपा कांग्रेस को हराते हुए निर्दलीय प्रत्याशी मधुबाई किन्नर ने महापौर ताज अपने नाम किया था। जबकि भाजपा और कांग्रेस अट्ठारह अट्ठारह सीटों पर सिमट गई थी। इस बार चुनाव के नतीजे आने के बाद सभापति पद के रेस में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जयंत ठेठवार का नाम सबसे आगे चल रहा है। अब देखना होगा भाजपा या कांग्रेस किसको सभापति चुना जाता है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.