ETV Bharat / state

Raigarh Lawyers Tehsildar Controversy: रायगढ़ में अधिवक्ताओं की महारैली में उमड़ी भीड़ - रायगढ़ वकील तहसीलदार विवाद

रायगढ़ में अधिवक्ताओं की महारैली का आयोजन किया (Raigarh Lawyers Tehsildar Controversy) गया. इसमें सैकड़ों अधिवक्ताओं ने भाग लिया.

Mass rally of advocates gathered in Raigarh
रायगढ़ में अधिवक्ताओं की महारैली
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 11:24 PM IST

रायगढ़: भ्रष्टाचार के खिलाफ रविवार को प्रदेशभर के अधिवक्ता रायगढ़ में एकत्र (Raigarh Lawyers Tehsildar Controversy) हुए. यहां महारैली निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया.अधिवक्ता संघ रायगढ़ की ओर से शुरू किए गए. इस अभियान में अब पूरे प्रदेश के अधिवक्ता एकजुट हो चुके हैं. रायगढ़ में अंबेडकर चौक से निकाली गई महारैली में लगभग सैकड़ों अधिवक्ताओं ने भाग लिया, जो प्रदेश के सभी जिला एवं तहसील अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधि थे.

रायगढ़ वकील तहसीलदार विवाद

वकीलों पर फूलों की वर्षा

इनके अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने भी इस रैली में अपनी सहभागिता दर्ज कराई. इस दौरान महारैली का शहर वासियों ने भव्य स्वागत किया. 200 किलो फूल की वर्षा अधिवक्ताओं की रैली में की गई. रैली मार्ग में कई स्थानों पर शहर वासियों एवं विभिन्न संगठनों की ओर से अधिवक्ताओं पर पुष्प वर्षा की गई. अधिवक्ताओं को गुलदस्ते दिए गए और मालाएं पहनाई गई. इसके अलावा जलपान की भी व्यवस्था रखी गई. शहरवासियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं की ओर से किए जा रहे इस आंदोलन को जनता का आंदोलन भी बताया.

यह भी पढ़ें: मनेन्द्रगढ़ नेत्रहीन विद्यालय के छात्रों की परेशानी, रोजाना स्टिक के सहारे स्कूल जाने को मजबूर छात्र

अब होगा विधानसभा का घेराव

राज्य भर से अधिवक्ता संघों के प्रतिनिधियों के साथ रायगढ़ अधिवक्ता संघ की विशेष बैठक रैली के बाद सिंधी धर्मशाला में आयोजित हुई. इस बैठक में प्रदेश के सभी अधिवक्ता संगठनों की ओर से अपने अपने सुझाव रखे गए. आंदोलन की रूपरेखा तय की गई .इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों प्रदेशभर के अधिवक्ता राजधानी की ओर कूच करेंगे. वहां विधानसभा का घेराव किया जाएगा और यह घेराव बजट सत्र के दौरान ही किए जाने का निर्णय लिया गया है. ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके और अधिवक्ता संघ की मांगें पूरी हो सके.

रायगढ़: भ्रष्टाचार के खिलाफ रविवार को प्रदेशभर के अधिवक्ता रायगढ़ में एकत्र (Raigarh Lawyers Tehsildar Controversy) हुए. यहां महारैली निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया.अधिवक्ता संघ रायगढ़ की ओर से शुरू किए गए. इस अभियान में अब पूरे प्रदेश के अधिवक्ता एकजुट हो चुके हैं. रायगढ़ में अंबेडकर चौक से निकाली गई महारैली में लगभग सैकड़ों अधिवक्ताओं ने भाग लिया, जो प्रदेश के सभी जिला एवं तहसील अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधि थे.

रायगढ़ वकील तहसीलदार विवाद

वकीलों पर फूलों की वर्षा

इनके अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने भी इस रैली में अपनी सहभागिता दर्ज कराई. इस दौरान महारैली का शहर वासियों ने भव्य स्वागत किया. 200 किलो फूल की वर्षा अधिवक्ताओं की रैली में की गई. रैली मार्ग में कई स्थानों पर शहर वासियों एवं विभिन्न संगठनों की ओर से अधिवक्ताओं पर पुष्प वर्षा की गई. अधिवक्ताओं को गुलदस्ते दिए गए और मालाएं पहनाई गई. इसके अलावा जलपान की भी व्यवस्था रखी गई. शहरवासियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं की ओर से किए जा रहे इस आंदोलन को जनता का आंदोलन भी बताया.

यह भी पढ़ें: मनेन्द्रगढ़ नेत्रहीन विद्यालय के छात्रों की परेशानी, रोजाना स्टिक के सहारे स्कूल जाने को मजबूर छात्र

अब होगा विधानसभा का घेराव

राज्य भर से अधिवक्ता संघों के प्रतिनिधियों के साथ रायगढ़ अधिवक्ता संघ की विशेष बैठक रैली के बाद सिंधी धर्मशाला में आयोजित हुई. इस बैठक में प्रदेश के सभी अधिवक्ता संगठनों की ओर से अपने अपने सुझाव रखे गए. आंदोलन की रूपरेखा तय की गई .इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों प्रदेशभर के अधिवक्ता राजधानी की ओर कूच करेंगे. वहां विधानसभा का घेराव किया जाएगा और यह घेराव बजट सत्र के दौरान ही किए जाने का निर्णय लिया गया है. ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके और अधिवक्ता संघ की मांगें पूरी हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.