रायगढ़: बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा के दीपक भारद्वाज भी शहीद हुए हैं. रायगढ़ के जिंदल एयर स्ट्रिप में शहीद दीपक का पार्थिव शरीर लाया गया. यहीं से उन्हें सड़क मार्ग से मालखरौदा ले जाया गया है. इस दौरान शरीद के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भी उमड़ पड़ी. सभी ने नम आंखों से वीर योद्धा के पार्थिव देह का दर्शन किए. इस दौरान शहीद के परिजन, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव समेत लोग मौजूद रहे. शहीद का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ मंगलवार को किया जाएगा.
हमले में 22 जवान शहीद, 31 घायल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले के दौरान जवाबी कार्रवाई में शहीदों ने 12 नक्सलियों ढेर किया है, जिनमें से कई गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं. इस हमले में 22 जवान शहीद हुए और 31 घायल हैं. वहीं, एक जवान लापता है. हमले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी बैठक की है.
एक साथ विदा हुए तिरंगे में लिपटे 22 जवान, रो पड़े लोग
बड़े अभियान पर निकले थे जवान
शुक्रवार की रात बीजापुर और सुकमा जिले से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था. नक्सल विरोधी अभियान में बीजापुर जिले के तर्रेम, उसूर, सुकमा जिले के मिनपा और नरसापुरम से लगभग दो हजार जवान शामिल थे. शनिवार को बीजापुर के तर्रेम इलाके में जोनागुड़ा पहाड़ियो के पास सुरक्षाबलों की ज्वाइंट टीम के साथ नक्सलियों की चार घंटे मुठभेड़ चली थी. इस हमले का मास्टरमाइंड बटालियन नंबर वन का हेड हिडमा है. नक्सलियों का ये सबसे बड़ा बटालियन है. नक्सलियों ने शहीद जवानों के हथियार और जूते भी लूट लिए हैं.