रायगढ़: जिले के छाल क्षेत्र में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई है. वहीं युवक की पत्नी, साली और बच्चा भी बिजली के चपेट में आकर घायल हो गए. विद्युत विभाग के अधिकारी और छाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
घटना छाल क्षेत्र के सारसमार गांव की है, जहां एक परिवार जंगल के रास्ते से पैदल गांव जा रहा था. तभी वे सारसमार गांव के पास खेत के किनारों में प्रवाहित करंट के चपेट में आ गए. रामायण मांझी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक की पत्नी ने रामायण को बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई.
पढ़ें :रायगढ़: सर्वे रिपोर्ट से मिली चेतावनी के बाद भी नहीं चेत रहा पर्यावरण विभाग
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
खुशनसीबी रही की करंट के चपेट में आने के बाद भी पत्नी, बच्चे और साली की जान बच गई. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि जंगली जानवरों से बचने के लिए खेत के किनारों पर करंट लगाया गया होगा. हांलाकि पुलिस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है.