ETV Bharat / state

सरिया नगर पंचायत: बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जी रहे हैं लोग

सरिया नगर पंचायत पुसौर नगर पंचायत और बरमकेला नगर पंचायत के बीच में स्थित है. सरिया में तहसील नहीं होने के कारण यहां के लोगों को तहसील के काम के लिए काफी दूर जाना पड़ता है. 2014 से 2019 के बीच सरिया नगर पंचायत के लिए करीब 7 करोड़ रुपये दिए गए थे, जिससे इलाके में विकास कार्य तो हुए हैं, लेकिन यहां मूलभूत सुविधाओं की आज भी बहुत कमी है.

author img

By

Published : Oct 15, 2019, 11:50 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 12:02 AM IST

sariya nagar panchayat

रायगढ़: ओडिशा बॉर्डर पर बसे सरिया नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं. 9 हाजर की जनसंख्या वाले शहर में ओबीसी के साथ आदिवासी और अनुसूचित जाति का दबदबा रहा है. 9 हजार लोगों में 5600 मतदाता हैं. 15 वार्ड में 7 वार्ड पर कांग्रेस का कब्जा है. वर्तमान में अध्यक्ष पद भी कांग्रेस के पास है. इस बार यह नगर पंचायत ओबीसी के लिए आरक्षित है.

बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जी रहे हैं लोग

सरिया नगर पंचायत पुसौर नगर पंचायत और बरमकेला नगर पंचायत के बीच में स्थित है. सरिया में तहसील नहीं होने के कारण यहां के लोगों को तहसील के काम के लिए काफी दूर जाना पड़ता है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां के लोग लंबे समय से सरिया को तहसील बनाने की मांग कर रहे हैं. 2014 से 2019 के बीच सरिया नगर पंचायत के लिए करीब 7 करोड़ रुपये दिए गए थे, जिससे इलाके में विकास कार्य तो हुए हैं, लेकिन यहां मूलभूत सुविधाओं की आज भी बहुत कमी है.

  • सरिया नगर पंचायत में बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं तो हैं, लेकिन कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव भी है.
  • नगर पंचायत में पूर्वांचल कॉलेज और आईटीआई कॉलेज हैं, लेकिन शहर में एक भी महिला हॉस्टल नहीं है.
  • शहरवासी 30 बिस्तर वाले स्वास्थ्य केंद्र को 50 बिस्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग कर रहे हैं.
  • सरिया नगर पंचायत के लोगों की मुख्य व्यवसाय कृषि है, इलाके में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं होने से किसान परेशान हैं.
  • पेयजल और कृषि के लिए जल आवर्धन योजना के तहत महानदी से पानी लाया जा रहा है, लेकिन इसके लिए काम अभी भी अधूरा है.
  • सरिया नगर पंचायत ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर होने के कारण तस्कर और असामाजिक तत्वों से लोग परेशान हैं

रायगढ़: ओडिशा बॉर्डर पर बसे सरिया नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं. 9 हाजर की जनसंख्या वाले शहर में ओबीसी के साथ आदिवासी और अनुसूचित जाति का दबदबा रहा है. 9 हजार लोगों में 5600 मतदाता हैं. 15 वार्ड में 7 वार्ड पर कांग्रेस का कब्जा है. वर्तमान में अध्यक्ष पद भी कांग्रेस के पास है. इस बार यह नगर पंचायत ओबीसी के लिए आरक्षित है.

बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जी रहे हैं लोग

सरिया नगर पंचायत पुसौर नगर पंचायत और बरमकेला नगर पंचायत के बीच में स्थित है. सरिया में तहसील नहीं होने के कारण यहां के लोगों को तहसील के काम के लिए काफी दूर जाना पड़ता है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां के लोग लंबे समय से सरिया को तहसील बनाने की मांग कर रहे हैं. 2014 से 2019 के बीच सरिया नगर पंचायत के लिए करीब 7 करोड़ रुपये दिए गए थे, जिससे इलाके में विकास कार्य तो हुए हैं, लेकिन यहां मूलभूत सुविधाओं की आज भी बहुत कमी है.

  • सरिया नगर पंचायत में बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं तो हैं, लेकिन कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव भी है.
  • नगर पंचायत में पूर्वांचल कॉलेज और आईटीआई कॉलेज हैं, लेकिन शहर में एक भी महिला हॉस्टल नहीं है.
  • शहरवासी 30 बिस्तर वाले स्वास्थ्य केंद्र को 50 बिस्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग कर रहे हैं.
  • सरिया नगर पंचायत के लोगों की मुख्य व्यवसाय कृषि है, इलाके में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं होने से किसान परेशान हैं.
  • पेयजल और कृषि के लिए जल आवर्धन योजना के तहत महानदी से पानी लाया जा रहा है, लेकिन इसके लिए काम अभी भी अधूरा है.
  • सरिया नगर पंचायत ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर होने के कारण तस्कर और असामाजिक तत्वों से लोग परेशान हैं
Intro:रायगढ़ जिले का सरिया नगर पंचायत रायगढ़ विधानसभा के अंतर्गत आता है। 15 वार्ड वाले इस नगर पंचायत में लगभग 9 हजार की जनसंख्या है जिसमे 5600 मतदाता है। सरिया नगर पंचायत में पुरूष वोटरों की संख्या महिला वोटरों से अधिक है। नगर पंचायत के 15 वार्डों में 7 कांग्रेस के पार्षद हैं। वर्तमान में कांग्रेस के शरद यादव नगर पंचायत अध्यक्ष हैं। 2014 में भाजपा के संजय अग्रवाल को 248 वोटों से हराकर जीत दर्ज किये थे। 2019 में नगर पंचायत OBC वर्ग के लिए आरक्षित है। जातिगत समीकरण की बात करें तो ओबीसी समुदाय का वर्चस्व अधिक है उसके बाद आदिवासी और अनुसूचित जातियों का दबदबा है।


Body: रायगढ़ जिले का सरिया नगर पंचायत ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर से सटा हुआ है. यह नगर पंचायत रायगढ़ विधानसभा में ही आता है जो पुसौर नगर पंचायत और बरमकेला नगर पंचायत के मध्य में है। दोनों ही तहसील है और सरिया से दूर होने के कारण तहसील कार्य के लिए लोगों को परेशानी होती है। लगातार सरिया को उपतहसील बनाने की मांग की जा रही है।
2014 से 2019 तक के कार्यकाल में सरिया नगर पंचायत में लगभग 7 करोड रुपए की राशि से विकास कार्य हुए हैं जिस्मर मूलभूत रूप से आवश्यक नाली, सीसी रोड, पीएम आवास, शौचालय निर्माण आदि शामिल हैं।


Conclusion:सरिया नगर पंचायत में बिजली पानी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं तो हैं लेकिन कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव भी है।

1. नगर पंचायत में पूर्वांचल कॉलेज तथा आईटीआई कॉलेज होने के बावजूद भी महिला हॉस्टल नहीं है.

2. 30 बिस्तर वाले स्वास्थ्य केंद्र को 50 बिस्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग तेज है।

3. सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों की मुख्य व्यवसाय कृषि है यही वजह है कि सूखे की समस्या अधिक रहती है.

4. पेयजल और कृषि के लिए जल आवर्धन योजना के तहत महानदी से पानी लाया जा रहा है, पूरा कार्यकाल बीत जाने के बाद भी यह काम पूरा नहीं हो पाया।

5. सरिया नगर पंचायत को उप तहसील बनाने की मांग।

6. सरिया नगर पंचायत उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर स्थित होने के कारण तस्कर और असामाजिक तत्वों से परेशान रहता है.
Last Updated : Oct 16, 2019, 12:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.