रायगढ़: ओडिशा बॉर्डर पर बसे सरिया नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं. 9 हाजर की जनसंख्या वाले शहर में ओबीसी के साथ आदिवासी और अनुसूचित जाति का दबदबा रहा है. 9 हजार लोगों में 5600 मतदाता हैं. 15 वार्ड में 7 वार्ड पर कांग्रेस का कब्जा है. वर्तमान में अध्यक्ष पद भी कांग्रेस के पास है. इस बार यह नगर पंचायत ओबीसी के लिए आरक्षित है.
सरिया नगर पंचायत पुसौर नगर पंचायत और बरमकेला नगर पंचायत के बीच में स्थित है. सरिया में तहसील नहीं होने के कारण यहां के लोगों को तहसील के काम के लिए काफी दूर जाना पड़ता है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां के लोग लंबे समय से सरिया को तहसील बनाने की मांग कर रहे हैं. 2014 से 2019 के बीच सरिया नगर पंचायत के लिए करीब 7 करोड़ रुपये दिए गए थे, जिससे इलाके में विकास कार्य तो हुए हैं, लेकिन यहां मूलभूत सुविधाओं की आज भी बहुत कमी है.
- सरिया नगर पंचायत में बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं तो हैं, लेकिन कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव भी है.
- नगर पंचायत में पूर्वांचल कॉलेज और आईटीआई कॉलेज हैं, लेकिन शहर में एक भी महिला हॉस्टल नहीं है.
- शहरवासी 30 बिस्तर वाले स्वास्थ्य केंद्र को 50 बिस्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग कर रहे हैं.
- सरिया नगर पंचायत के लोगों की मुख्य व्यवसाय कृषि है, इलाके में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं होने से किसान परेशान हैं.
- पेयजल और कृषि के लिए जल आवर्धन योजना के तहत महानदी से पानी लाया जा रहा है, लेकिन इसके लिए काम अभी भी अधूरा है.
- सरिया नगर पंचायत ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर होने के कारण तस्कर और असामाजिक तत्वों से लोग परेशान हैं