रायगढ़: छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा) के तहत ग्रामीण मजदूरों को रोजगार मिल रहा है. मनरेगा के तहत रायगढ़ जिले में 2 हजार 878 कार्य प्रगति पर है. इसमें 46 हजार 722 मजदूरों को काम मिल रहा है. अधिकारी का कहना है कि हफ्तेभर में मजदूरों की संख्या 51 हजार से भी अधिक हो जाएगी, क्योंकि रोजगार के लिए और कार्य स्वीकृत हुए हैं.
पढ़ें:जजावल राहत कैम्प से मजदूरों को लेकर झारखंड रवाना हुई बस
ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत तालाब गहरीकरण, डबरी निर्माण, नया तालाब खनन, प्रधानमंत्री आवास, कुआं खनन जैसे दर्जनों काम प्रगति पर हैं. 40 हजार 722 मजदूर इससे प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त कर रहे हैं.
बता दें कि मनरेगा के तहत काम लेने के लिए मजदूरों का रोजगार पंजीयन किया जाता है, जिसके बाद उनसे ग्राम पंचायत में स्वीकृत कार्य करवाए जाते हैं. वर्तमान में 190 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मेहनताना दिया जा रहा है. 15 दिनों में इसका भुगतान किया जा रहा है.