रायगढ़ : जिले की जीवनदायिनी कहे जाने वाली केलो नदी का प्रदूषण स्तर बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने ऐसिड की मात्रा कम करने और नदी की सफाई के लिए जिले के सभी विभाग को निर्देश दिए हैं.
पूरे मामले में पर्यावरण अधिकारी आरके शर्मा का कहना है कि बोर्ड के नियम के अनुसार केलो नदी सबसे प्रदूषित नदी हो गई है. जो शहर के सीवरेज और कंपनियों से प्रदूषित जल जाने के कारण है.
केलो नदी को साफ करने और ऐसिड को कम करने के लिए बोर्ड ने केलो नदी से कनकपुरा तक सब से प्रभावित क्षेत्र में पौधे लगाने की बात कही है. जिसके आधार पर वृक्षारोपण वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जा रहे हैं और गंदे पानी को ट्रीटमेंट करके नदी में छोड़ा जाएगा.