रायगढ़: जिले में होम आइसोलेट और क्वॉरेंटाइन में रखे गए लोगों की निगरानी के लिए पुलिस ऐप के माध्यम से नजर रख रही है. जिले में अब तक लगभग 4 हजार से अधिक लोगों को होम कॉरेंटाइन में 28 दिन के लिए रखा गया है. वहीं जिले भर में 35 लोगों के ऊपर धारा 144 के उल्लंघन का अपराध दर्ज कर लिया गया है.
रायगढ़ अभिषेक वर्मा एएसपी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है और विदेश यात्रा, दूसरे राज्य से या दूसरे जिले से आने वाले लोगों को प्राथमिक जांच के बाद घरों में ही 14 दिनों की निगरानी में रखा गया है, जिसे बढ़ाकर अब 28 दिनों के लिए कर दिया गया है. इसी दौरान आइसोलेट व्यक्ति बाहर न निकले इसलिए उन्हें डिजिटल माध्यम से ट्रैक किया जा रहा है.