रायगढ़ : जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड के सैकड़ों कर्मचारियों ने प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नाराज कर्मचारी जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और वेतन विसंगति, समय पर वेतन और छुट्टी नहीं मिलने के संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
कर्मचारियों का कहना है कि यदि उन्हें वेतन का भुगतान और आवश्यकता पड़ने पर छुट्टी की मांग पूरी नहीं होगी तो वे काम बंद करके धरना प्रदर्शन करेंगे.
दरअसल, जेएसपीएल रायगढ़ में काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों को समय पर वेतन और छुट्टी नहीं मिलती है. जब वे इसकी शिकायत अपने ठेकेदार से करते हैं तब ठेकेदार भी उनके पक्ष में कोई काम नहीं करते. इससे नाराज होकर कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
दी हड़ताल की चेतावनी
कर्मचारियों का आरोप है कि 'साल 2017 से ठेकेदार बीके मित्रा के अंदर काम करने के बाद से कर्मचारियों का भुगतान नहीं हो पा रहा है. यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई और उनके साथ दुर्व्यवहार होता रहा, तो काम बंद करके कर्मचारी हड़ताल पर बैठेंगे.