ETV Bharat / state

रायगढ़ में कंपनी के सुरक्षा कर्मियों ने ठेका मजदूरों को पीटा, अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे कर्मचारी

रायगढ़ में फैक्ट्री के बाहर धरने पर बैठे ठेका मजदूरों को सुरक्षा कर्मियों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटने का आरोप लगा है. पिटने वाले ठेका मजदूर अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे.

security personnel beat up contract workers
सुरक्षा कर्मियों ने ठेका मजदूरों को पीटा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 21, 2023, 8:44 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 9:08 PM IST

ठेका कर्मचारियों की पिटाई

रायगढ़: फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की पिटाई कंपनी के सुरक्षा कर्मियों पर करने का आरोप लगा है. आरोप है कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर गेट नंबर 3 पर शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे. कर्मचारियों का धरना अभी चल ही रहा था कि मौके पर कंपनी के सुरक्षा कर्मी पहुंच गए. सुरक्षा कर्मियों ने कर्मचारियों को जबरन हटाने की कोशिश की. नाराज कर्मचारियों ने हटने की मांग नहीं मानी और वो शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते रहे. सुरक्षा कर्मियों ने इसके बाद उनको बलपूर्वक हटाने के लिए पीटना शुरु कर दिया. सुरक्षा कर्मियों पर ने कर्मचारियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा.

ठेका मजदूरों की पिटाई: कर्मचारियों का आरोप है कि निजी फैक्ट्री प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ वो शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे थे. ठेका कर्मचारी अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर प्रबंधन से चर्चा करना चाहते थे. कंपनी के गेट पर तीन पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने अचानक मजदूरों पर हमला बोल दिया. सुरक्षा कर्मियों ने जिस तरह से मजदूरों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा उससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. धरने पर बैठे कर्मचारियों ने बचने के लिए रोड पर दौड़ लगा दी.

मजदूरों के साथ चल रही बातचीत: कंपनी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मजदूर पिटाई के बाद से खासे नाराज हैं. ठेका मजदूरों की मांग है कि उनकी जो तीन मांगे हैं उसपर चर्चा के बजाए कंपनी के सुरक्षा कर्मियों ने उनको पीट दिया. फिलहाल कंपनी और नाराज ठेका मजदूरों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता चल रही है. माना जा रहा है कि बातचीत के बाद नाराज ठेका मजदूरों के साथ प्रबंधन की सुलह हो जाएगी. लंबे वक्त से ठेका कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. आज भी वो धरने पर बैठकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे तभी सुरक्षा कर्मियों ने उनको पीट दिया.

Chhattisgarh Peshab Kand: धमतरी में पेशाब कांड, थाने पहुंचा मामला
Andhra boy dies in school: छात्र की मौत के लिए परिजनों ने स्कूल स्टाफ को ठहराया जिम्मेदार, हंगामा
महिला परिवहन कर्मचारियों ने की बस ड्राइवर की पिटाई

ठेका कर्मचारियों की पिटाई

रायगढ़: फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की पिटाई कंपनी के सुरक्षा कर्मियों पर करने का आरोप लगा है. आरोप है कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर गेट नंबर 3 पर शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे. कर्मचारियों का धरना अभी चल ही रहा था कि मौके पर कंपनी के सुरक्षा कर्मी पहुंच गए. सुरक्षा कर्मियों ने कर्मचारियों को जबरन हटाने की कोशिश की. नाराज कर्मचारियों ने हटने की मांग नहीं मानी और वो शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते रहे. सुरक्षा कर्मियों ने इसके बाद उनको बलपूर्वक हटाने के लिए पीटना शुरु कर दिया. सुरक्षा कर्मियों पर ने कर्मचारियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा.

ठेका मजदूरों की पिटाई: कर्मचारियों का आरोप है कि निजी फैक्ट्री प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ वो शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे थे. ठेका कर्मचारी अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर प्रबंधन से चर्चा करना चाहते थे. कंपनी के गेट पर तीन पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने अचानक मजदूरों पर हमला बोल दिया. सुरक्षा कर्मियों ने जिस तरह से मजदूरों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा उससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. धरने पर बैठे कर्मचारियों ने बचने के लिए रोड पर दौड़ लगा दी.

मजदूरों के साथ चल रही बातचीत: कंपनी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मजदूर पिटाई के बाद से खासे नाराज हैं. ठेका मजदूरों की मांग है कि उनकी जो तीन मांगे हैं उसपर चर्चा के बजाए कंपनी के सुरक्षा कर्मियों ने उनको पीट दिया. फिलहाल कंपनी और नाराज ठेका मजदूरों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता चल रही है. माना जा रहा है कि बातचीत के बाद नाराज ठेका मजदूरों के साथ प्रबंधन की सुलह हो जाएगी. लंबे वक्त से ठेका कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. आज भी वो धरने पर बैठकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे तभी सुरक्षा कर्मियों ने उनको पीट दिया.

Chhattisgarh Peshab Kand: धमतरी में पेशाब कांड, थाने पहुंचा मामला
Andhra boy dies in school: छात्र की मौत के लिए परिजनों ने स्कूल स्टाफ को ठहराया जिम्मेदार, हंगामा
महिला परिवहन कर्मचारियों ने की बस ड्राइवर की पिटाई
Last Updated : Dec 21, 2023, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.