रायगढ़: छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से बाढ़ की स्थिति बन गई थी. प्रदेश के कुछ जिलों में बाढ़ भी आ गई थी. रायगढ़ में बाढ़ से प्रभावित इलाकों में स्थिति बेहद खराब हो गई है. लोगों के घर में पानी घुस जाने से घरों में रखा सामान भी खराब हो गया. जिसके बाद जिला खाद्य अधिकारी आदिनारायण ने इलाके का निरीक्षण किया.
ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ की वजह से उनका घर डूब गया और खाने-पीने का सामान बर्बाद हो गया. बाढ़ के कारण कई गांव में पानी घुस गया था, जिसकी वजह से लोगों को भारी नुकसान पहुंचा था. अब बाढ़ का पानी तो कम हो गया है, लेकिन बर्बादी का आलम स्पष्ट दिखाई दे रहा है. जिसमें जरूरी सामानों के साथ ही लोगों के मकान भी ढह चुके हैं.
पढ़ें- सूरजपुर: पुलिस ने बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को किया रेस्क्यू
पीड़ित लोगों की प्रशासन कर रहा मदद
प्रशासन ने लोगों को शासकीय भवन में आश्रय तो दे दिया, लेकिन उनके खाने-पीने का ठीक से इंतजाम नहीं किया. ग्रामीणों की समस्या की जानकारी मिलते ही ETV भारत ने अपना सामाजिक सरोकार निभाते हुए इस सम्सया को प्रमुखता से दिखाया. खबर दिखाए जाने के बाद जिला खाद्य अधिकारी को जहां भी खाने की कमी का पता लग रहा है, वो इसकी व्यवस्था करा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में बाढ़ से हाल बेहाल
बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश के साथ बाढ़ की स्थिति पैदा हो चुकी थी. जिसकी वजह से सभी नदी-नाले उफान पर हैं और कई अंदरूनी गांव का संपर्क बारिश की वजह से जिला मुख्यालय से टूट चुका है. मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी थी.