ETV Bharat / state

रायगढ़: 'एक घंटे तक मौत को सामने देखकर दहशत में रही लोगों की जान'

मंगलवार शाम 5 बजे चार हाथियों का झुंड सड़क पर आ धमका, जिससे सड़क की दोनों ओर आने-जाने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई, इस दौरान लोग दहशत में रहे.

author img

By

Published : Jun 26, 2019, 8:42 AM IST

Updated : Jun 26, 2019, 9:57 AM IST

हाथियों की चहलकदमी

रायगढ़: धरमजयगढ़ रायगढ़ मुख्यमार्ग पर हाथियों के झुंड की चहलकदमी देखी गई है. गत दिनों शाम 5 बजे चार हाथियों का झुंड सड़क पर आ धमका, जिससे सड़क के दोनों छोर पर लोगों की आवाजाही थम गई. लोग दहशत में रहे.

रायगढ़ मुख्यमार्ग पर हाथियों के झुंड की चहलकदमी

हाथियों को नजदीक से देखकर लोगों के होश उड़ गए. सबकी सांसें थमी रहीं. सड़क के किनारे लगभग एक घंटे तक हाथियों की चहलकदमी होती रही. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सुरक्षा की दृष्टि से दोनों ओर से लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी.

वन अमला ने दिखाई मुस्तैदी
करीब एक घंटे बाद चारों मदमस्त हाथी क्रोन्धा जंगल से शेरवन दर्रीडीह की ओर कूच कर गए. इसके बाद विभाग ने राहत की सांस ली और सड़क खुल सका. बता दें कि जब तक हाथी सड़क छोड़ जंगल की ओर नहीं चले गए तब तक पूरी मुस्तैदी के साथ वन अमला मौके पर डटा रहा.

रायगढ़: धरमजयगढ़ रायगढ़ मुख्यमार्ग पर हाथियों के झुंड की चहलकदमी देखी गई है. गत दिनों शाम 5 बजे चार हाथियों का झुंड सड़क पर आ धमका, जिससे सड़क के दोनों छोर पर लोगों की आवाजाही थम गई. लोग दहशत में रहे.

रायगढ़ मुख्यमार्ग पर हाथियों के झुंड की चहलकदमी

हाथियों को नजदीक से देखकर लोगों के होश उड़ गए. सबकी सांसें थमी रहीं. सड़क के किनारे लगभग एक घंटे तक हाथियों की चहलकदमी होती रही. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सुरक्षा की दृष्टि से दोनों ओर से लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी.

वन अमला ने दिखाई मुस्तैदी
करीब एक घंटे बाद चारों मदमस्त हाथी क्रोन्धा जंगल से शेरवन दर्रीडीह की ओर कूच कर गए. इसके बाद विभाग ने राहत की सांस ली और सड़क खुल सका. बता दें कि जब तक हाथी सड़क छोड़ जंगल की ओर नहीं चले गए तब तक पूरी मुस्तैदी के साथ वन अमला मौके पर डटा रहा.

Intro:Body:स्लग - हाँथियों ने रोका मुख्यमार्ग ।


एंकर - आज शाम करीब 5:00 बजे सड़क में उस समय राहगीरों के बीच खलबली मच गई जब धरमजयगढ़ रायगढ़ मुख्य मार्ग में लोगो ने चार हाँथियों को सड़क में चलते देखा हाँथियों को सड़क में खड़े देख लोगों के होश फाख्ता हो गए वहीँ हाँथी बड़े मजे से सड़क के बीचो बीच खड़े रहे और लोग सहमे से  हाँथी को देखते रहे ।
जैसे ही वन अमला को इस बात की जानकारी हुई तत्काल मौके पर पहुंचे और एहतियातन मुख्य मार्ग के दोनों ओर आने जाने वालों को रोक दिया गया ताकि हाँथी से किसी प्रकार की कोई जनहानि न हो करीब एक घंटे बाद चारो मदमस्त हाँथी क्रोन्धा जंगल से शेरवन दर्रीडीह की ओर कूच किए तब कहीं जा कर धरमजयगढ़ रायगढ़ मुख्यमार्ग खुल सका तब कहीं जाकर वन अमला ने राहत की सांस ली।

आपको बता दें इस कोतूहल भरे वातावरण को देखने से धरमजयगढ़ वन मंडलाधिकारी भी खुद को नहीं रोक पाए और मौके पे जाकर अपने मातहत अधिकारी कर्मचारियों को गाईड लाइन देते रहे ।
जब तक हाँथी सड़क छोड़ जंगल की ओर नहीं चले गए तब तक पूरी मुस्तैदी के साथ वन अमला डटा रहा  ।


बाईट (1) धरमजयगढ़ रेंजर टी पी डनसेना ।Conclusion:
Last Updated : Jun 26, 2019, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.