सारंगढ़-बिलाईगढ़: Sarangarh news update कलेक्टर फरिहा आलम सिद्दकी के निर्देशन में जिले में धान खरीदी कार्यों में गड़बड़ी के संबंध में निगरानी एवं जांच की कारवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में सारंगढ़ तहसीलदार एवं मंडी सचिव की संयुक्त उड़नदस्ता टीम द्वारा कारवाई की गई. कारवाई में सारंगढ़ और कोसीर के तीन अलग-अलग स्थलों में कारवाई कर अवैध धान जब्त किया गया.
उड़नदस्ता टीम की कार्रवाई: उड़नदस्ता टीम ने आज ग्राम लेंधरा, छोटे कोसीर तहसील के केशव किराना एवं जनरल स्टोर्स पर कारवाई की. इस दौरान 52 कट्टा धान (40 किलो भरती), 20.80 क्विंटल कुल धान जप्त किया गया. उक्त दुकान खगेश्वर साहू के नाम पर है. सारंगढ़ तहसील के ग्राम छिन्द के राजेन्द्र साहू किराना दुकान पर कार्रवाई कर 17 कट्टा धान (40 किलो भरती), 6.80 क्विंटल धान एवं 41 कट्टा धान (50 किलो भरती) जब्त किया गया.
यह भी पढें: जांजागीर में रेलवे ने कब्जाधारियों को भेजा नोटिस, मचा हड़कंप
प्रशासन लगातार मुस्तैद: इसी तरह सारंगढ़ तहसील के ग्राम छिन्द के कान्हा ट्रेडर्स पर कारवाई कर 142 कट्टा धान (40 किलो भरती लगभग), 56.80 क्विंटल कुल धान जप्त किया गया. जांच एवं निगरानी के लिए बनाई गई उड़ऩदस्ता टीम लगातार गड़बड़ी एवं अव्यवस्था की जांच कर रही है.