रायगढ़: कोटरी का शिकार करने वाले 5 आरोपियों को वन विभाग की टीम ने धर दबोचा है. आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर जेल भेज दिया गया है. पूरा मामला तमनार वन परिक्षेत्र का है. आरोपियों के पास से लगभग ढाई किलो से अधिक का कोटरी का मांस जब्त किया गया.
10 जनवरी की है घटना
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, बीते रविवार यानी 10 जनवरी को पांच ग्रामीणों ने मिलकर एक कोटरी का शिकार किया था. इसके बाद उसे बजरमुड़ा गांव के आगे आवास प्लॉट के पास पकाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन तब तक मामले की सूचना वन विभाग को लग चुकी थी. इससे संबंधित बीटगार्ड ने मामले की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी थी.
सरगुजा: कुत्तों के हमले से चीतल की मौत
डीएफओ ने दबिश देकर की कार्रवाई
मुखबिर की सूचना पर मामले को सही पाए जाने के बाद डीएफओ प्रणय मिश्रा के निर्देश के अनुसार और एसडीओ टीसी पहारे के मार्गदर्शन में तमनार रेंजर सीआर राठिया ने टीम के साथ मिलकर बजरमुड़ा बस्ती के आगे आवास प्लॉट क्षेत्र में दबिश दी. यहां से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई. पूछताछ में उन्होंने अपने दो अन्य साथियों के बारे में बताया. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की सूचना पर अन्य दो शिकारियों को भी गिरफ्तार किया गया.