रायगढ़: जूट मिल मुख्य मार्ग पर स्थित एक फर्नीचर दुकान में सुबह तीन बजे भीषण आग लग गई, जिसके बाद मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की. वहीं इस घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है.
घटना सोमवार सुबह 3 बजे की है, जब जूट मिल मुख्य मार्ग पर स्थित फर्नीचर में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद फायर बिग्रेड और पुलिस अमला मौके पर पहुंच आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था. फिलहाल फायर ब्रिगेड टीम अब तक असफल ही दिखाई दे रही हैं.
बता दें कि इस भीषण अग्निकांड में फर्नीचर की दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी है. इस घटना मे किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई हैं. वहीं मौके पर एसडीएम भागवत जयसवाल, शहर पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर और सभी थाना प्रभारी मौके पर मौजूद रहे.