ETV Bharat / state

धरमजयगढ़ : आग में जल रहा जंगल, वन विभाग के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान - धरमजयगढ़ के जंगल में आग लगी

धरमजयगढ़ वनमंडल के जंगल में आग लगी हुई है और वन विभाग के अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं.

जंगल में लगी आग
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 7:22 PM IST

धरमजयगढ़ : धरमजयगढ़ वन मंडल के जंगल आग में जल रहे हैं, लेकिन वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. अधिकारियों की उदासीनता के चलते कीमती वनोपज और जीव-जंतु मर रहे हैं.

जंगल में लगी आग

धरमजयगढ़ वन मंडल के बाकारुमा वन परिक्षेत्र अंतर्गत तेजपुर जंगल में आग लगी हुई है. जंगल जगह-जगह आग से धधक रहा है. कीमती वनोपज आग में जलकर राख हो रही है. जंगल में करीब सालभर पहले वन विभाग की ओर से लाखों की लागत से मिश्रित पौधे लगाए गए थे, लेकिन आग लगने के बाद ये पौधे जलकर खाक हो गए हैं.

वहीं आग को रोकने के सवाल पर जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी अपनी लापरवाही छिपाने के लिए फायर वॉचर कमी होना बता रहे हैं.

धरमजयगढ़ : धरमजयगढ़ वन मंडल के जंगल आग में जल रहे हैं, लेकिन वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. अधिकारियों की उदासीनता के चलते कीमती वनोपज और जीव-जंतु मर रहे हैं.

जंगल में लगी आग

धरमजयगढ़ वन मंडल के बाकारुमा वन परिक्षेत्र अंतर्गत तेजपुर जंगल में आग लगी हुई है. जंगल जगह-जगह आग से धधक रहा है. कीमती वनोपज आग में जलकर राख हो रही है. जंगल में करीब सालभर पहले वन विभाग की ओर से लाखों की लागत से मिश्रित पौधे लगाए गए थे, लेकिन आग लगने के बाद ये पौधे जलकर खाक हो गए हैं.

वहीं आग को रोकने के सवाल पर जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी अपनी लापरवाही छिपाने के लिए फायर वॉचर कमी होना बता रहे हैं.

Intro:Body:

स्लग -  जलता जंगल ,

एंकर - धरमजयगढ़ वनमंडल में जंगल जलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है,कहीं जंगल धुंवा धुंवा हो रहा है तो कहीं आग की लपटों से घिरा है.यूँ कहें तो अतिश्योक्ति न होगी कि जंगल आग की आगोश में है वहीँ वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी अपनी कमजोरी छिपाने एक ही राग अलाप रहे हैं हमारे पास फायर वॉचर की कमी है एक अकेला विड गॉड कहाँ तक कर सकता है लिहाजा पुरे जंगल को आग से बचाना मुश्किल हो गया है ।

हम बात कर रहे हैं धरमजयगढ़ वन मंडल के बाकारुमा वन परिक्षेत्र अंतर्गत तेजपुर जंगल के 130 कक्ष क्रमांक की जो पूरी तरह आग के हवाले है.पूरा जंगल आग से दहक कर धुंवा धुंवा हो रहा है और सम्बंधित कर्मचारी औपचारिकता बतौर दिन में जंगल के एक चक्कर लगाकर घर में आराम फरमाते नज़र आते है जंगल में आग की खबर जब इन महाशय को मिडिया के माध्यम से होती है तब बड़े आराम से फायर मशीन लेकर कंपाटमेंट पहुँचते है लेकिन शायद तब तक आधा से ज्यादा जंगल जलकर राख हो जाऐ रहता है इन परिस्थितियों देखा गया है न आग बुझाने वाली मशीन काम आ रही है न विड गॉड और न ही फायर वॉचर लिहाजा वन सम्पदा का जलकर राख होना तय हो गया है। यहाँ यह बताना लाजमी है की उक्त जलीत जंगल में करीब साल भर पहले  वन विभाग की ओर से लाखो की लागत से मिश्रित पौध रोपड़ किया गया था ऐसे में प्लांटेशन में दहकती आग और ज़मीन में फैली राख, सब कुछ बयाँ कर रही है की जंगल और उसमे लगे पौधों की क्या दसा हुई होगी है ।  

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.