ETV Bharat / state

रायगढ़: निजी प्लांट का फ्लाई एश फसलों को कर रहा बर्बाद, किसानों को मुआवजे का इंतजार - रायगढ़ के घरघोड़ा में किसान परेशान

रायगढ़ के घरघोड़ा से 14 किलोमीटर दूर भेंगारी स्थित एक निजी प्लांट का फ्लाई एश कटंगडीह के किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहा है. इसे लेकर किसान कई बार कंपनी प्रबंधन से मुआवजा मांगने पहुंचे, लेकिन कंपनी ने अब तक किसानों की मदद नहीं की है, जिससे किसान परेशान हैं. फसल बर्बाद होने से किसानों के सामने अब आर्थिक संकट आ गया है.

raigarh farmers problem
निजी प्लांट का फ्लाई एश फसलों को कर रहा बर्बाद
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 8:04 PM IST

रायगढ़: घरघोड़ा से 14 किलोमीटर दूर भेंगारी स्थित एक निजी प्लांट का फ्लाई एश कटंगडीह के किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहा है. प्लांट का फ्लाई एश खेतों में जा रहा है, जिससे किसान परेशान हैं. अबतक किसानों की 25 से 30 एकड़ में लगी फसलें खराब हो गई हैं. किसानों के मुताबिक उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. किसान मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं. इस परेशानी को लेकर किसानों ने क्षेत्र के विधायत लालजीत सिंह राठिया और कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है.

निजी प्लांट का फ्लाई एश फसलों को कर रहा बर्बाद

पीड़ित किसानों में गांव के सरपंच और पंच सहित कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं. किसानों ने फ्लाई एश से फसलों की हो रही बर्बादी को लेकर कंपनी से मुआवजा मांगा, तो कंपनी ने किसानों को सिर्फ आश्वासन देकर शांत करा दिया. कंपनी ने किसानों से वादा किया था कि उनके खेतों में पड़े एश डस्ट की सफाई करा दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं कराया गया और न ही आज तक मुआवजे की राशि दी.

अब जब बारिश की वजह से खेतों में फसल लहलहा रही थी, तो प्लांट का एश पानी के साथ बहकर खेतों में आ रहा है और फसलों को बर्बाद कर रहा है. किसानों ने इस परेशानी को लेकर सोमवार को फिर से कंपनी प्रबंधन से बात करने की कोशिश को तो प्रबंधन ने किसानों को बुरा-भला सुनाया. कंपनी प्रबंधन ने धौंस जमाते हुए किसानों के फटकार लगा दी और कहा कि जहां शिकायत करनी हो कर दो.

पढ़ें-रायगढ़: धान खरीदी के लिए होगा ग्राउंड पर सत्यापन, फर्जी किसानों की अब नो एंट्री

किसानोंं ने इस परेशानी को लेकर विधायक और कलेक्टर से बात की और मदद की मांग की. इस पर विधायक ने कंपनी प्रबंधन को प्लाई एश और डस्ट को खेत में आने से रोकने और किसानों का मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद भी कंपनी ने किसानों को मुआवजा नहीं दिया है, जिससे किसानों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति बन गई है.

रायगढ़: घरघोड़ा से 14 किलोमीटर दूर भेंगारी स्थित एक निजी प्लांट का फ्लाई एश कटंगडीह के किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहा है. प्लांट का फ्लाई एश खेतों में जा रहा है, जिससे किसान परेशान हैं. अबतक किसानों की 25 से 30 एकड़ में लगी फसलें खराब हो गई हैं. किसानों के मुताबिक उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. किसान मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं. इस परेशानी को लेकर किसानों ने क्षेत्र के विधायत लालजीत सिंह राठिया और कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है.

निजी प्लांट का फ्लाई एश फसलों को कर रहा बर्बाद

पीड़ित किसानों में गांव के सरपंच और पंच सहित कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं. किसानों ने फ्लाई एश से फसलों की हो रही बर्बादी को लेकर कंपनी से मुआवजा मांगा, तो कंपनी ने किसानों को सिर्फ आश्वासन देकर शांत करा दिया. कंपनी ने किसानों से वादा किया था कि उनके खेतों में पड़े एश डस्ट की सफाई करा दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं कराया गया और न ही आज तक मुआवजे की राशि दी.

अब जब बारिश की वजह से खेतों में फसल लहलहा रही थी, तो प्लांट का एश पानी के साथ बहकर खेतों में आ रहा है और फसलों को बर्बाद कर रहा है. किसानों ने इस परेशानी को लेकर सोमवार को फिर से कंपनी प्रबंधन से बात करने की कोशिश को तो प्रबंधन ने किसानों को बुरा-भला सुनाया. कंपनी प्रबंधन ने धौंस जमाते हुए किसानों के फटकार लगा दी और कहा कि जहां शिकायत करनी हो कर दो.

पढ़ें-रायगढ़: धान खरीदी के लिए होगा ग्राउंड पर सत्यापन, फर्जी किसानों की अब नो एंट्री

किसानोंं ने इस परेशानी को लेकर विधायक और कलेक्टर से बात की और मदद की मांग की. इस पर विधायक ने कंपनी प्रबंधन को प्लाई एश और डस्ट को खेत में आने से रोकने और किसानों का मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद भी कंपनी ने किसानों को मुआवजा नहीं दिया है, जिससे किसानों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति बन गई है.

Last Updated : Aug 24, 2020, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.