रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट घोषित किया गया है. जिसमें रायगढ़ जिले के तहसील पुसौर की बेटी विधि भोंसले ने 12वीं में 98.2% प्राप्त किया है.विधि के इस कारनामे से रायगढ़ जिला के साथ ही साथ पूरे प्रदेश में नाम रोशन हुआ है. विधि भोंसले पुसौर के अभिनव विद्या मंदिर की छात्रा हैं. तीन भाई बहनों में सबसे छोटी विधि है.
प्रदेश में पाया पहला स्थान : तहसील पुसौर के अभिनव विद्या मंदिर में पढ़ने वाली छात्रा विधि भोंसले ने प्रदेश में 12वीं की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. 12वीं में विधि ने 98.2% पाकर पूरे प्रदेश में पहला स्थान पाया है. विधि शुरू से ही पढ़ाई को बहुत महत्व दिया है.जिसके कारण आज इस मुकाम पर पहुंची हैं. विधि की इच्छा कृषि क्षेत्र में साइंटिस्ट बनने की है. विधि के पिता किसान है. विधि का बड़ा भाई पीएससी की तैयारी कर रहा है.वहीं छोटी बहन बीएससी फाइनल में है.
स्कूल से निकले हैं मेधावी छात्र : अभिनव विद्या मंदिर के प्राचार्य अक्षय सतपति ने बताया कि '' विद्यालय में 136 छात्र छात्राओं ने 12वीं का एग्जाम दिया था. जिसमें विधि पूरे प्रदेश में प्रथम आई है. इसके पूर्व स्कूल का नाम 2015 और 2019 में दसवीं में टॉप किया था. इस बार 12वीं में टॉप करके बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है.''
यह भी पढ़ें: CGBSE Results: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, यहां देखें नतीजे
बेटियों ने मारी बाजी : 12वीं में 79.96 प्रतिशत स्टूडेंटस पास हुए हैं. इस बार भी 12वीं की परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी है. छात्राओं का रिजल्ट 83.64 फीसदी रहा. वहीं 75.36 फीसदी छात्र पास हुए हैं. रायगढ़ जिले के पुसौर के अभिनव स्कूल की स्टूडेंट विधि भोंसले ने12वीं में टॉप किया है. विधि को 98.20 फीसदी नंबर मिले हैं. जांजगीर चांपा जिले के सक्ती के अनुनय कांवेंट स्कूल के स्टूडेंट विवेक अग्रवाल ने 12वीं में दूसरा स्थान हासिल किया है. विवेक अग्रवाल को 97.40 फीसदी नंबर मिले हैं. दुर्ग जिले के पुरई के सरकारी स्कूल के स्टूडेंट रितेश कुमार ने 12वीं में तीसरा स्थान हासिल किया है. रितेश कुमार को 96.80 प्रतिशत नंबर मिले हैं.