रायगढ़: प्रदेश सरकार लगातार लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दे रही है. लेकिन एक कैबिनेट मंत्री इसका पालन करते नहीं दिख रहे. प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा अचानक राजधानी से रायगढ़ पहुंच गए. मंत्री के साथ उनका काफिला भी था. पूछने पर मंत्री ने कोसमनारा स्थित बाबाधाम के दर्शन की बात कही है.
एक तरफ कांग्रेस आलाकमान आमजन, नेता और कार्यकर्ताओं को लॉकडाउन के पालन करने के लिए सख्त हिदायत दे रही है. तो दूसरी ओर उनके मंत्री देर रात घूमने निकल रहे हैं.
अवैध शराब बिक्री की जांच
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि लॉकडाउन में कोई भी शराब बेचते पकड़ा गया तो तत्काल जेल होगी, फिर वह चाहे किसी भी पार्टी का हो. शराब दुकान बंद रखने के निर्देश के बाद भी दुकानों से शराब निकालने के सवाल पर मंत्री बोले की यह गंभीर मामला है और वे विभागीय कार्रवाई करेंगे साथ ही एसपी कलेक्टर को निर्देशित करेंगे कि नियमों का सख्ती से पालन हो.