रायगढ़: फादर्स डे के दिन एक शख्स ने अपनी मां को घर से निकाल दिया. जिसके बाद 75 वर्षिय बुजुर्ग महिला सड़क किनारे भूखे-प्यासे गीली जमीन पर सो रही थी, जिसकी जानकारी ERV की टीम को दी गई. जिसके बाद ERV कोतरारोड पर कार्यरत आरक्षक सन्नी ने महिला को वृद्धा आश्रम पहुंचाया दिया है.
मौके पर कोतरारोड राइनो को सूचना मिलने पर, ERV कोतरारोड पर कार्यरत आरक्षक सन्नी मालाकर ERV वाहन के चालक सुरेश सारथी के साथ मौके पर पहुंचा. जहां एक घर के सामने रोड किनारे गीली जमीन पर एक वृद्ध महिला सोई हुई थी. पूछने पर महिला ने बताया कि उसके बेटे ने उसे घर से बाहर निकाल दिया है. उसका बेटा उसे खाना भी नहीं दे रहा है. जिसके बाद से वो वहीं सड़क किनारे सो रही है. महिला ने बताया कि उसे नहीं पता कि वो कहां जाए, इसलिए वो सड़क किनारे ही सो गई थी.
पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री का PA बताकर लोगों से करता था रुपये की मांग, मुंबई से गिरफ्तार
महिला ने अपना नाम रामबाई बताई है. महिला बिलासपुर की रहने वाली है. उसने बताया कि वे यहां अपने एक रिश्तेदार के घर आई थी. हालांकि वो वहां तक नहीं पहुंच पाई. राइनो स्टाफ ने आसपास के घरों में महिला के संबंध में पूछताछ की, लेकिन किसी ने महिला नहीं पहचाना, जिसके बाद राइनो स्टाफ ने महिला को वृद्धा आश्रम पहुंचा दिया है.