रायगढ़: गेरवानी स्थित सालासर स्टील पॉवर लिमिटेड के कर्मचारियों ने सैकड़ों की संख्या में जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया. कर्मचारी वेतन अनियमितता के कारण परेशान हैं. कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने की स्थिति में परिवार के साथ भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है.
दरअसल प्लांट के मजदूर और दैनिक कर्मचारियों का कहना है कि बीते 3 माह से मजदूर से लेकर प्रबंधक तक को प्लांट ने भुगतान नहीं किया है. जिस वजह से कर्मचारियों के पास भूखे मरने की नौबत आ गई है. अगर महीने के भीतर कंपनी भुगतान नहीं करती है, तो वे पूरे परिवार के साथ कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना देंगे.
पढ़ें : प्लास्टिक की बोतल से बना रहे टी शर्ट, ताकि पर्यावरण हो बेहतर
बता दें कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है, जिस वजह से प्रदर्शन और जुलूस निकालना प्रतिबंधित है. ऐसे में प्रदर्शन पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है.