रायगढ़: जिले में लगभग डेढ़ करोड़ से भी अधिक बिजली बिल बकाया है, जिसकी वसूली के लिए बिजली विभाग उपभोक्ताओं को बिजली बिल की राशि में छूट और किस्तों में बिजली बिल भुगतान का अवसर दे रहा है. लगातार बिजली बिल के भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
बिजली विभाग के अधिकारी का कहना है कि 'लोगों को बिजली बिल के भुगतान कराने के लिए कई तरह से प्रलोभन दिए जा रहे हैं. जिसमें कई किस्तों में राशि जमा करना, बड़े बकायेदारों के राशि के कुछ अंश में कटौती करना शामिल है. जिले में लगभग 2 लाख 42 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं, जो बिजली बिल का भुगतान करते हैं, इनमें से 1 लाख 65 ऐसे उपभोक्ता हैं, जो लगातार भुगतान कर रहे हैं और इन उपभोक्ताओं को विभाग की ओर से मिल रही छूट का फायदा मिल रहा है.
काटा जाएगा बिजली कनेक्शन
इसके साथ ही जो लोग बिजली बिल का भुगतान नहीं करते हैं, उन्हें लगातार नोटिस दिए जा रहे हैं लोगों को बिजली बिल का भुगतान करने के लिए नोटिस दिए जा रहे हैं नोटिस देने के बाद भी अगर भुगतान नहीं होता है तो बिजली कनेक्शन काटने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.