रायगढ़: भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग द्वारा नोटिस थमाया गया है. आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में भाजपा की गोमती साय और कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया को निर्वाचन आयोग ने नोटिस थमाया है.
रायगढ़ जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दोनों प्रत्याशियों को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है. इससे पहले मुख्यमंत्री बघेल के रोड शो को लेकर भी कारन बताओ नोटिस जारी हुआ था.
किस मामले में निर्वाचन अधिकारी ने मांगा जवाब
रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लालजी सिंह राठिया ने जशपुर में आम सभा को संबोधित करते हुए जनता को यह कहा था कि आप कांग्रेस को जीता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फांसी पर चढ़ा सकते हैं. वहीं भाजपा के गोमती साय ने पुलवामा आतंकी हमले को भाजपा की उपलब्धि बता दी थी जिसे बाद में उन्होंने सुधार लिया था.
इसके अलावा अमित शाह के रायगढ़ के रामलीला मैदान में आम सभा में लोगों को लाने और प्रलोभन के मामले में भाजपा को नोटिस मिला था. मुख्यमंत्री बघेल के रोड शो को लेकर भी कारन बताओ नोटिस जारी हुआ था.