ETV Bharat / state

रायगढ़: बिगड़ी शहर की सफाई-व्यवस्था, नगर निगम ने झाड़ा पल्ला - बिगड़ी शहर की सफाई व्यवस्था

रायगढ़ नगर निगम शहर को क्लीन बनाने के लिए स्वच्छता का महाअभियान चला रहा है, बावजूद इसके शहर में कचरे और गंदगी का आलम है. नगर निगम प्रशासन ने संसाधनों की कमी का रोना रोते हुए अव्यवस्थाओं से अपना पल्ला झाड़ लिया है.

Deterioration in city cleaning system
बिगड़ी शहर की सफाई व्यवस्था
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 9:24 AM IST

रायगढ़ : नगर निगम में सफाई-व्यवस्था का बुरा हाल है. वार्डों में कचरा कलेक्शन की कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है, न ही इकट्ठा किए गए कचरे को उठाने के लिए कोई वाहन ही मिल रहा है. जिससे शहर में गंदगी फैली हुई है. गली-मोहल्लों से लेकर आम रास्तों पर कचरा फैला हुआ है. जिसके कारण इन रास्तों से गुजरने वाले लोगों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है, वहीं सड़क पर फैले कचरे को पार करके जाना पड़ रहा है.

शहर में स्वच्छता को लेकर हो रही लापरवाही के कारण लोग परेशान हैं. सफाई नहीं होने से बारिश के कारण नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है. वहीं सड़कों पर पसरे कचरे को मवेशी खाते नजर आ रहे हैं. इसे लेकर लोग नगर निगम में कई बार शिकायत कर चुके हैं, बावजूद इसके अब तक कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है और संसाधनों की कमी बताई जा रही है.

स्वच्छता के महाअभियान के बाद भी फैला हुआ है कचरा

सबसे बड़ी बात तो ये है कि शहर को क्लीन बनाने के लिए यहां सफाई का महाअभियान चलाया जा रहा है, लेकिन वार्डों में कचरा उठाने के लिए साधन की कमी है. ऐसे में महाअभियान केवल नाममात्र के लिए ही दिख रहा है. जमीनी स्तर पर शहर के हालात को देखने पर वार्डों में कचरा फैला हुआ, सफाई न होना, नाली जाम जैसी स्थिति पाई जा रही है. महापौर जानकी काटजू और पार्षदों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने ट्रैक्टर, स्वीपर की कमी बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया. महापौर ने कहा कि पार्षद द्वारा समस्या बताए जाने पर उसका निराकरण किया जाएगा. साथ ही नगर निगम में जिन सामानों की जरूरत है, उसकी जल्द से जल्द व्यवस्था कराई जाएगी.

रायगढ़ : नगर निगम में सफाई-व्यवस्था का बुरा हाल है. वार्डों में कचरा कलेक्शन की कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है, न ही इकट्ठा किए गए कचरे को उठाने के लिए कोई वाहन ही मिल रहा है. जिससे शहर में गंदगी फैली हुई है. गली-मोहल्लों से लेकर आम रास्तों पर कचरा फैला हुआ है. जिसके कारण इन रास्तों से गुजरने वाले लोगों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है, वहीं सड़क पर फैले कचरे को पार करके जाना पड़ रहा है.

शहर में स्वच्छता को लेकर हो रही लापरवाही के कारण लोग परेशान हैं. सफाई नहीं होने से बारिश के कारण नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है. वहीं सड़कों पर पसरे कचरे को मवेशी खाते नजर आ रहे हैं. इसे लेकर लोग नगर निगम में कई बार शिकायत कर चुके हैं, बावजूद इसके अब तक कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है और संसाधनों की कमी बताई जा रही है.

स्वच्छता के महाअभियान के बाद भी फैला हुआ है कचरा

सबसे बड़ी बात तो ये है कि शहर को क्लीन बनाने के लिए यहां सफाई का महाअभियान चलाया जा रहा है, लेकिन वार्डों में कचरा उठाने के लिए साधन की कमी है. ऐसे में महाअभियान केवल नाममात्र के लिए ही दिख रहा है. जमीनी स्तर पर शहर के हालात को देखने पर वार्डों में कचरा फैला हुआ, सफाई न होना, नाली जाम जैसी स्थिति पाई जा रही है. महापौर जानकी काटजू और पार्षदों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने ट्रैक्टर, स्वीपर की कमी बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया. महापौर ने कहा कि पार्षद द्वारा समस्या बताए जाने पर उसका निराकरण किया जाएगा. साथ ही नगर निगम में जिन सामानों की जरूरत है, उसकी जल्द से जल्द व्यवस्था कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.