ETV Bharat / state

रायगढ़: अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई - खनिज विभाग

जिले में अवैध कोयला परिवहन और भंडारण पर खनिज विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. रायगढ़ खनिज विभाग ने शिवशक्ति स्टील प्लांट से 5600 टन कोयला जब्त किया है.

कोयला प्लांट
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 12:56 PM IST

Updated : Apr 4, 2019, 5:17 PM IST

अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई
रायगढ़: जिले में अवैध कोयला परिवहन और भंडारण पर खनिज विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. रायगढ़ खनिज विभाग ने शिवशक्ति स्टील प्लांट से 5600 टन कोयला जब्त किया है. इसकाबाजार मूल्य तकरीबन 2 करोड़ बताया जा रहा है.

चेकिंग के लिए निकली थी टीम
खनिज विभाग के अधिकारियों की टीम चेकिंग के लिए निकली थी. इसी दौरान सूचना मिलने पर वे शिव शक्ति प्लांट पहुंचे और मामले का खुलासा किया. प्लांट के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए टीम ने 4 हाइवा को जब्त कर लिया.

फैक्ट्री को किया सील
जांच के दौरान सामने आया कि प्लांट में बड़े पैमाने पर कोयला डंप किया गया था. फैक्ट्री में इतने बड़े पैमाने पर कोयला पाए जाने के बाद खनिज विभाग और पर्यावरण विभाग की टीम ने प्लांट को तत्काल सील कर दिया और खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.

फैक्ट्रियों में खपाया जा रहा अवैध कोयला
तमनार के गारे पेलमा से अवैध कोयला खनन कर अलग-अलग फैक्टरियों में खपाए जाने की बात सामने आई. गारे पेलमा समेत धरमजयगढ़ और घरघोड़ा के कई इलाकों से अवैध तरीके से कोयला उत्खनन कर फैक्ट्रियों में खपाया जा रहा है.

पुलिस नहीं लगा पा रही रोक
सफेदपोश कोल माफिया इन दिनों जमकर कोयला तस्करी में लगे हुए हैं. पुलिस और प्रशासन की लगातार कार्रवाई के बाद भी इन गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई जा सकी है.

अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई
रायगढ़: जिले में अवैध कोयला परिवहन और भंडारण पर खनिज विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. रायगढ़ खनिज विभाग ने शिवशक्ति स्टील प्लांट से 5600 टन कोयला जब्त किया है. इसकाबाजार मूल्य तकरीबन 2 करोड़ बताया जा रहा है.

चेकिंग के लिए निकली थी टीम
खनिज विभाग के अधिकारियों की टीम चेकिंग के लिए निकली थी. इसी दौरान सूचना मिलने पर वे शिव शक्ति प्लांट पहुंचे और मामले का खुलासा किया. प्लांट के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए टीम ने 4 हाइवा को जब्त कर लिया.

फैक्ट्री को किया सील
जांच के दौरान सामने आया कि प्लांट में बड़े पैमाने पर कोयला डंप किया गया था. फैक्ट्री में इतने बड़े पैमाने पर कोयला पाए जाने के बाद खनिज विभाग और पर्यावरण विभाग की टीम ने प्लांट को तत्काल सील कर दिया और खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.

फैक्ट्रियों में खपाया जा रहा अवैध कोयला
तमनार के गारे पेलमा से अवैध कोयला खनन कर अलग-अलग फैक्टरियों में खपाए जाने की बात सामने आई. गारे पेलमा समेत धरमजयगढ़ और घरघोड़ा के कई इलाकों से अवैध तरीके से कोयला उत्खनन कर फैक्ट्रियों में खपाया जा रहा है.

पुलिस नहीं लगा पा रही रोक
सफेदपोश कोल माफिया इन दिनों जमकर कोयला तस्करी में लगे हुए हैं. पुलिस और प्रशासन की लगातार कार्रवाई के बाद भी इन गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई जा सकी है.

Intro:रायगढ़,
रायगढ़ जिले में अवैध कोयला परिवहन एवँ भंडारण पर खनिज विभाग के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है।  रायगढ़ खनिज विभाग के द्वारा  5600 टन कोयला शिवशक्ति स्टील प्लांट के अंदर  भंडारण पाया गया जिसका  बाजार मूल्य 2 करोड़ लगभग है। इतना ही नही खनिज विभाग के द्वारा   कोयला लोड 4 हाइवा को चक्रधर नगर थाना मे जब्त कर खड़ा कराया गया हैं। एस एस नाग उप संचालक, एमडी जोशी आर के शर्मा, राकेश वर्मा खनिज निरीक्षक, सुनील दत्त शर्मा खनिज सुपरवाइजर आवाज कोयला परिवहन और सफाई जाने की जानकारी पर चेकिंग में निकले थे इसी दौरान सूचना पर जब शिव शक्ति प्लांट के गेट के पास पहुंचे तब वहां कोयला लोड 4 हाइवा अंदर जानेे के लिए खड़े थे। जिसे जप्त कर जब अंदर पहुंचे तो पूरा खुलासा हुआ ।  



Body:रायगढ़ जिले में अवैध कोयला परिवहन एवँ भंडारण पर खनिज विभाग के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है।  रायगढ़ खनिज विभाग के द्वारा  5600 टन कोयला शिवशक्ति स्टील प्लांट के अंदर  भंडारण पाया गया जिसका  बाजार मूल्य 2 करोड़ लगभग है। इतना ही नही खनिज विभाग के द्वारा   कोयला लोड 4 हाइवा को चक्रधर नगर थाना मे जब्त कर खड़ा कराया गया हैं। एस एस नाग उप संचालक, एमडी जोशी आर के शर्मा, राकेश वर्मा खनिज निरीक्षक, सुनील दत्त शर्मा खनिज सुपरवाइजर आवाज कोयला परिवहन और सफाई जाने की जानकारी पर चेकिंग में निकले थे इसी दौरान सूचना पर जब शिव शक्ति प्लांट के गेट के पास पहुंचे तब वहां कोयला लोड 4 हाइवा अंदर जानेे के लिए खड़े थे। जिसे जप्त कर जब अंदर पहुंचे तो पूरा खुलासा हहुआ। 5600 अवैध कोयला मिला जिसकी  कीमत 2 करोड़ बताया जा रहा है  खनिज अधिनियम में तहत कार्यवाही करते हुए 4 हाइवा को जब्त किया गया।

यहां जब अधिकारी जांच करने लगे तब व्यापक पैमाने पर अवैध कोयला डम्प पाया गया। नाप जोक की गई तब पता चला कि यहां 5600 टन अवैध कोयला मिला। इसके बाद अधिकारियों ने शिव शक्ति स्पंज को सील कर दिया  है।खनिज अधिकारियों को फैक्ट्री में शिव शक्ति फैक्ट्री के अंदर इतने बड़े पैमाने पर कोयला पाए जाने के बाद खनिज विभाग और पर्यावरण विभाग की टीम के द्वारा शिव शक्ति प्लांट को तत्काल सील कर दिया है और खनिज अधिनियम के अनुसार कार्रवाई शुरू कर दी है।

तमनार के गारे पेलमा से अवैध कोयला खनन कर  विभिन्न फैक्टरियों में खपाये जाने की बात की आज की करवाई से पुस्टि हो गई है। गारे पेलमा सहित धरमजयगढ़ और घरघोड़ा के कई क्षेत्रों से अवैध तरीके से कोयला का उत्खनन कर फैक्ट्रियों में खपाया जा रहा है।  सफेदपोश कोल माफिया इन दिनों जमकर कोयला तस्करी में लगे हुए हैं । पुलिस और प्रशासन की लगातार कार्रवाई के बाद भी शिव शक्ति स्पंज से जब 5600 टन अवैध कोयला जप्त हुआ है तो ऐसे में आसपास के और दूसरी उद्योगों में कितना अवैध कोयला खपाया होगा इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। खनिज विभाग के द्वारा कोयला लोड जीन चार वाहनों को जप्त किया है ।
 बाइट 01 एस एस नाग उपसंचालक खनिज रायगढ़
Conclusion:
Last Updated : Apr 4, 2019, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.