ETV Bharat / state

रायगढ़: लोहे की उबलती भट्टी में कूदा , हुई मौत - झारखंड के जमशेदपुर

पूंजीपथरा इलाके के सिंघल प्लांट में एक युवक ने लोहा उबालने की भट्टी में कूदकर आत्महत्या कर ली.

Death by jumping into an iron boiling furnace in raigarh
लोहे की उबलती भट्टी में कूदा युवक
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 3:10 PM IST

रायगढ़: पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के सिंघल प्लांट के फर्निश क्वॉयल में कूदने से एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है मृतक झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला था, जिसका नाम देवेंद्र कुमार राय है. युवक ने ड्यूटी के दौरान प्लांट में लोहा उबालने की भट्टी में कूदकर आत्महत्या कर ली.

सिंघल प्लांट के फर्निश क्वायल में युवक की मौत

मामले की जानकारी लगते ही पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है ये रात के करीब 2:50 बजे की घटना है. एसएमएस डिवीजन में रोज की तरह नाइट शिफ्ट में काम चल रहा था. रात का फर्निश इंचार्ज देवेंद्र कुमार राय कार्यस्थल पर काम का मुआयना कर रहा था. इसी दौरान लगभग 2:50 बजे अचानक ही 7 नंबर की भट्टी के उबलते हुए लोहे में कूदकर देवेंद्र ने अपनी जान दे दी.

जांच में जुटी पुलिस

मामले में पूंजीपथरा ए एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि घटना के दौरान भट्टी के हेल्पर समेत कई लोग मौजूद थे. जिन्होंने उन्हें पूरे वारदात की सूचना दी है. फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

रायगढ़: पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के सिंघल प्लांट के फर्निश क्वॉयल में कूदने से एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है मृतक झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला था, जिसका नाम देवेंद्र कुमार राय है. युवक ने ड्यूटी के दौरान प्लांट में लोहा उबालने की भट्टी में कूदकर आत्महत्या कर ली.

सिंघल प्लांट के फर्निश क्वायल में युवक की मौत

मामले की जानकारी लगते ही पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है ये रात के करीब 2:50 बजे की घटना है. एसएमएस डिवीजन में रोज की तरह नाइट शिफ्ट में काम चल रहा था. रात का फर्निश इंचार्ज देवेंद्र कुमार राय कार्यस्थल पर काम का मुआयना कर रहा था. इसी दौरान लगभग 2:50 बजे अचानक ही 7 नंबर की भट्टी के उबलते हुए लोहे में कूदकर देवेंद्र ने अपनी जान दे दी.

जांच में जुटी पुलिस

मामले में पूंजीपथरा ए एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि घटना के दौरान भट्टी के हेल्पर समेत कई लोग मौजूद थे. जिन्होंने उन्हें पूरे वारदात की सूचना दी है. फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

Intro:जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघल प्लांट के फर्निश क्वायल में युवक की मौत। इंडक्शन फर्नेस इंचार्ज देवेंद्र कुमार राय पिता अवधेश राय उम्र 47 वर्ष निवासी जमशेदपुर का रहने वाला था। साथियों ने बताया फर्निश के अंदर कूदकर की आत्महत्या।

Byte01 अभिषेक वर्मा, ए एसपी

घटना से संबंधित अभी कोई वीडियो नहीं है
Body:पुलिस को सूचना दिया गया कि रात्रि करीब 2:50 बजे की घटना है । प्रतिदिन की तरह एस.एम.एस डिवीजन में रोज की तरह नाइट शिफ्ट का काम चल रहा था। रात की फर्निश इंचार्ज देवेंद्र कुमार राय कार्यस्थल पर काम का मुआयना कर रहे थे कि रात्रि लगभग 2:50 बजे अचानक ही 7 नंबर की भट्टी में उबलते हुए लोहे में कूदकर अपनी जान दे दिए । घटना के हेल्पर आदि मौजूद थे । घटना के संबंध में थाना पूंजीपथरा में सूचना दर्ज करके पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस उद्योग के भीतर लोहे बनाने का काम किया जाता है जहां युवक की मौत बताई जा रही है वह गर्म लोहे का भट्टा है.Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.