ETV Bharat / state

रायगढ़: नदी में नहाने गए युवक का मिला शव

जिले के मांड नदी में एक युवक का शव तैरता मिला है. फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.

author img

By

Published : Jun 18, 2019, 7:15 PM IST

नदी में तैरता मिला युवक का शव

रायगढ़: जिले के मांड नदी में एक युवक का शव तैरता मिला है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है.

नदी में नहाने गए युवक का मिला शव

मामला बीते शनिवार का है, जब संतोष नगर निवासी अमित तिवारी घर से मांड नदी में नहाने निकला था, काफी समय बीतने के बाद जब वह घर वापस नहीं लौटा तो घबराए परिजनों ने उसकी तालाश करनी शुरू की. इस दौरान उन्हें अम्बे टिकरा घाट के पास अमित के कपडे़ और चप्पल रखे मिले. इसके बाद आशंका के आधार पर परिजन और पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से पानी में उसकी तालाश शुरू कराई, लेकिन कुछ भी नहीं मिला.

पानी की ऊपरी सतह पर तैरता मिला युवक का शव
इसके बाद सोमवार की सुबह परिजनों को अमित तिवारी का शव वहीं पानी की ऊपरी सतह पर तैरता नजर आया, जहां उसकी डूबने की आशंका जताई जा रही थी. इसके बाद पुलिस की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया.

पानी में डूबने से हुई मौत
पुलिस के मुताबिक पीएम रिपोर्ट के अनुसार प्रथम दृष्टया युवक की मौत पानी में डूबने से होना बताया जा रहा है. फिलहाल इस घटना की जांच की जा रही है.

रायगढ़: जिले के मांड नदी में एक युवक का शव तैरता मिला है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है.

नदी में नहाने गए युवक का मिला शव

मामला बीते शनिवार का है, जब संतोष नगर निवासी अमित तिवारी घर से मांड नदी में नहाने निकला था, काफी समय बीतने के बाद जब वह घर वापस नहीं लौटा तो घबराए परिजनों ने उसकी तालाश करनी शुरू की. इस दौरान उन्हें अम्बे टिकरा घाट के पास अमित के कपडे़ और चप्पल रखे मिले. इसके बाद आशंका के आधार पर परिजन और पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से पानी में उसकी तालाश शुरू कराई, लेकिन कुछ भी नहीं मिला.

पानी की ऊपरी सतह पर तैरता मिला युवक का शव
इसके बाद सोमवार की सुबह परिजनों को अमित तिवारी का शव वहीं पानी की ऊपरी सतह पर तैरता नजर आया, जहां उसकी डूबने की आशंका जताई जा रही थी. इसके बाद पुलिस की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया.

पानी में डूबने से हुई मौत
पुलिस के मुताबिक पीएम रिपोर्ट के अनुसार प्रथम दृष्टया युवक की मौत पानी में डूबने से होना बताया जा रहा है. फिलहाल इस घटना की जांच की जा रही है.

Intro:

स्लग - युवक का मिला शव ,


एंकर - दो दिन पहले यानी शनिवार की सुबह करीब10 बजे अम्बे टिकरा नहाने निकला 28 वर्षीय युवक अमित तिवारी का शव मिला कल सुबह मांड नदी में पानी की ऊपरी सतह में  तैरते मिला है ।

जिस घाट में युवक का कपडा चप्पल वगेरह मिला था वहीँ दो दिन बाद उसका शव पानी से बाहर आया, फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दी है ।

धरमजयगढ़ सीएमपीडीआई संतोष नगर  निवासी अमित तिवारी का शव आखिरकार कल ,मांड नदी में पानी के ऊपर आ गया आपको बता दें 15 मई शनिवार की घर से नहाने जाने के नाम से कपड़ा लेकर निकला था लेकिन जब वह वापस घर नहीं लोटा तो घबड़ाए परिजनों द्वारा उसकी तलाश करने लगे तलाश दौरान अम्बे टिकरा घाट के पास उसके कपडे और चप्पल रखा मिला था जिससे शंका के आधार पर परिजन पुलिस और स्थानीय गोताखोर द्वारा पानी में उसकी तलाश कि गई दो दिनों तक गहरे पानी में उसकी तलाश जारी रही, यहाँ तक की रायगढ़ से गोताखोर भी बुलवाए गए फिर भी कुछ हांसिल नहीं हुआ आखिरकार कल सुबह परिजनों को अमित तिवारी का शव वहीँ पानी की ऊपरी सतह में तैरता नज़र आया जहाँ उसकी डूबने की शंका जताई जा रही थी और जहाँ उसका कपडा और चप्पल मिला  था तत्काल पुलिस पानी से शव को स्थानीय लोगों के सहयोग से बाहर निकाली और फिर शव का पंचनामा हुआ उसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाने बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया । फिलहाल शार्ट पी एम् रिपोर्ट एवं प्रथम दृष्टया पुलिस के अनुसार युवक की मौत पानी में डूबने से होंना बताया जा रहा है  फिलहाल जांच जारी है ।

 

Body:

स्लग - युवक का मिला शव ,


एंकर - दो दिन पहले यानी शनिवार की सुबह करीब10 बजे अम्बे टिकरा नहाने निकला 28 वर्षीय युवक अमित तिवारी का शव मिला कल सुबह मांड नदी में पानी की ऊपरी सतह में  तैरते मिला है ।

जिस घाट में युवक का कपडा चप्पल वगेरह मिला था वहीँ दो दिन बाद उसका शव पानी से बाहर आया, फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दी है ।


धरमजयगढ़ सीएमपीडीआई संतोष नगर  निवासी अमित तिवारी का शव आखिरकार कल ,मांड नदी में पानी के ऊपर आ गया आपको बता दें 15 मई शनिवार की घर से नहाने जाने के नाम से कपड़ा लेकर निकला था लेकिन जब वह वापस घर नहीं लोटा तो घबड़ाए परिजनों द्वारा उसकी तलाश करने लगे तलाश दौरान अम्बे टिकरा घाट के पास उसके कपडे और चप्पल रखा मिला था जिससे शंका के आधार पर परिजन पुलिस और स्थानीय गोताखोर द्वारा पानी में उसकी तलाश कि गई दो दिनों तक गहरे पानी में उसकी तलाश जारी रही, यहाँ तक की रायगढ़ से गोताखोर भी बुलवाए गए फिर भी कुछ हांसिल नहीं हुआ आखिरकार कल सुबह परिजनों को अमित तिवारी का शव वहीँ पानी की ऊपरी सतह में तैरता नज़र आया जहाँ उसकी डूबने की शंका जताई जा रही थी और जहाँ उसका कपडा और चप्पल मिला  था तत्काल पुलिस पानी से शव को स्थानीय लोगों के सहयोग से बाहर निकाली और फिर शव का पंचनामा हुआ उसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाने बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया । फिलहाल शार्ट पी एम् रिपोर्ट एवं प्रथम दृष्टया पुलिस के अनुसार युवक की मौत पानी में डूबने से होंना बताया जा रहा है  फिलहाल जांच जारी है ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.