ETV Bharat / state

रायगढ़: न सोशल डिस्टेंसिंग और न सुरक्षा का सामान, टोटल लॉकडाउन में काम करा रहा था ठेकेदार - रायगढ़ ठेकेदारी शुरू

रायगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में टोटल लॉकडाउन में निर्माण का कार्य जारी है. ठेकेदार और सरपंच ने कहा कि नियम के दायरे में रहकर काम कराया जा रहा है. हालांकि हकीकत में न तो यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था और न ही मजदूर मास्क लगाकर काम करते देखे गए.

raigarh rural areas
लॉकडाउन में निर्माण कार्य जारी
author img

By

Published : May 9, 2020, 5:48 PM IST

Updated : May 9, 2020, 9:24 PM IST

रायगढ़: छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के नियम की धज्जियां उड़ रही हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण का कार्य अब भी चालू है. हालांकि सरपंच और ठेकेदार का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्य पर रोक नहीं है. शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन के दौरान भी निर्माण कार्य जारी रहा और इस दौरान बड़ी लापरवाही देखने को मिली. बिना सोशल डिस्टेंसिंग और जरूरी संसाधनों जैसे सैनिटाइजेशन और मास्क के बगैर मजदूर काम करते नजर आए. हालांकि मीडिया की जानकारी में यह बात आने के बाद ठेकेदार ने आनन-फानन में निर्माण कार्य को बंद करा दिया है.

टोटल लॉकडाउन में निर्माण कार्य जारी

छत्तीसगढ़ प्रदेश में मई में हर शुक्रवार की रात 11 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक पूर्ण लॉक डाउन है. राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है. इसके लिए सभी जिलाध्यक्ष ने अपने जिले में आदेश जारी किए हैं. जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर कसडोल पंचायत में पूर्ण लॉक डाउन के दौरान भी ठेकेदार गांव में एनटीपीसी के CSR मद से बनने वाले बाजार शेड का निर्माण शुरू कर रहे हैं. जहां न तो सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा न ही मजदूर मास्क लगा रहे हैं.

Construction work started in lockdown
लॉकडाउन में निर्माण कार्य

पढ़ें : कोरबा: टोटल लॉकडाउन पर कलेक्टर का आदेश, जानें क्या खुलेगा और क्या बंद

मीडिया की जानकारी में यह बात आने के बाद ठेकेदार ने आनन-फानन में निर्माण कार्य बंद करा दिया है. पहले तो ठेकेदार ने तहसीलदार से अनुमति लेने की बात कही, फिर सुबह ही काम बंद करने का आदेश मिलने की बात कही. बता दें कि ठेकेदार वर्तमान में विपक्ष पार्टी भाजपा के मंडल अध्यक्ष के पद पर है. इस तरह से लॉक डाउन के नियम की अवहेलना करने से लोग जोखिम में आ सकते हैं, जिससे संक्रमण फैलने की संभावना और अधिक बढ़ जाती है.

रायगढ़: छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के नियम की धज्जियां उड़ रही हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण का कार्य अब भी चालू है. हालांकि सरपंच और ठेकेदार का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्य पर रोक नहीं है. शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन के दौरान भी निर्माण कार्य जारी रहा और इस दौरान बड़ी लापरवाही देखने को मिली. बिना सोशल डिस्टेंसिंग और जरूरी संसाधनों जैसे सैनिटाइजेशन और मास्क के बगैर मजदूर काम करते नजर आए. हालांकि मीडिया की जानकारी में यह बात आने के बाद ठेकेदार ने आनन-फानन में निर्माण कार्य को बंद करा दिया है.

टोटल लॉकडाउन में निर्माण कार्य जारी

छत्तीसगढ़ प्रदेश में मई में हर शुक्रवार की रात 11 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक पूर्ण लॉक डाउन है. राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है. इसके लिए सभी जिलाध्यक्ष ने अपने जिले में आदेश जारी किए हैं. जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर कसडोल पंचायत में पूर्ण लॉक डाउन के दौरान भी ठेकेदार गांव में एनटीपीसी के CSR मद से बनने वाले बाजार शेड का निर्माण शुरू कर रहे हैं. जहां न तो सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा न ही मजदूर मास्क लगा रहे हैं.

Construction work started in lockdown
लॉकडाउन में निर्माण कार्य

पढ़ें : कोरबा: टोटल लॉकडाउन पर कलेक्टर का आदेश, जानें क्या खुलेगा और क्या बंद

मीडिया की जानकारी में यह बात आने के बाद ठेकेदार ने आनन-फानन में निर्माण कार्य बंद करा दिया है. पहले तो ठेकेदार ने तहसीलदार से अनुमति लेने की बात कही, फिर सुबह ही काम बंद करने का आदेश मिलने की बात कही. बता दें कि ठेकेदार वर्तमान में विपक्ष पार्टी भाजपा के मंडल अध्यक्ष के पद पर है. इस तरह से लॉक डाउन के नियम की अवहेलना करने से लोग जोखिम में आ सकते हैं, जिससे संक्रमण फैलने की संभावना और अधिक बढ़ जाती है.

Last Updated : May 9, 2020, 9:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.