ETV Bharat / state

रायगढ़: जल्द बनकर शुरू हो जाएगा पूंजीपथरा का कोविड अस्पताल, कलेक्टर ने किया निरीक्षण - पुंजीपथरा में कोविड अस्पताल

रायगढ़ के पुंजीपथरा में कोविड अस्पताल बन रहा है. शक्रवार को कलेक्टर भीम सिंह SP के साथ निरिक्षण पर पहुंचे. संबंधित विभाग स्वास्थ्य और लोक निर्माण को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है.

Collector inspected under construction covid Hospital
जल्द बनकर शुरू हो जाएगा पूंजीपथरा का कोविड अस्पताल
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 2:21 AM IST

रायगढ़: बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर और SP ने पूंजीपथरा का दौरा किया. इस दौरान तय किया गया है कि ओपी जिंदल इंडस्ट्रीयल पार्क के जेबी इंटरप्राइजेज में कोविड हॉस्पिटल बनेगा .रायगढ़ के कलेक्टर भीम सिंह ने जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शुक्रवार को ओपी जिंदल इंडस्ट्रियल पार्क पूंजीपथरा स्थित जेबी इंटरप्राइजेज का निरीक्षण किया है.

पढ़ें: जड़ी-बूटियों से बने 'आयुर्वेदिक गणपति', कोरोना काल में दे रहे काढ़ा पीने का संदेश

पूंजीपथरा में बन रहे 200 बेड के कोविड अस्पताल की व्यवस्था को एक हफ्ते में पूरा करने के लिए निर्देश भी दिए गए हैं. अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग सर्दी, खांसी, बुखार के सामान्य मरीजों का भी इलाज करेगा. किसी मरीज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर यहां से कोविड अस्पताल रायगढ़ रिफर कर दिया जाएगा. यहां सभी आवश्यक व्यवस्थाएं, महिला और पुरुषों के लिए अलग अलग 20 टॉयलेट,10 बाथरूम, बिजली, पंखा, पानी की पर्याप्त आपूर्ति के लिए जिंदल के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

10 दिन का समय

यहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं. अस्पताल की व्यवस्था पूरी होने के बाद क्षेत्र के सभी मरीज यहां इलाज करा सकेंगे. कलेक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए मरीजों के इलाज के लिए अग्रिम व्यवस्था किया जाना आवश्यक है. कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी हालातों को देखते हुए कार्य करने के लिए निर्देशित किया है. यहां पर उन्हें अपने देखरेख में आवश्यक तैयारियां को शुरू करने के लिए भी कहा गया है. उन्होंने इन सभी कार्यों को 10 दिन के भीतर ही पूर्ण करने की जिम्मेदारी सौंपते हुए अस्पताल संचालन के लिए आवश्यक उपकरणों की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

रायगढ़: बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर और SP ने पूंजीपथरा का दौरा किया. इस दौरान तय किया गया है कि ओपी जिंदल इंडस्ट्रीयल पार्क के जेबी इंटरप्राइजेज में कोविड हॉस्पिटल बनेगा .रायगढ़ के कलेक्टर भीम सिंह ने जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शुक्रवार को ओपी जिंदल इंडस्ट्रियल पार्क पूंजीपथरा स्थित जेबी इंटरप्राइजेज का निरीक्षण किया है.

पढ़ें: जड़ी-बूटियों से बने 'आयुर्वेदिक गणपति', कोरोना काल में दे रहे काढ़ा पीने का संदेश

पूंजीपथरा में बन रहे 200 बेड के कोविड अस्पताल की व्यवस्था को एक हफ्ते में पूरा करने के लिए निर्देश भी दिए गए हैं. अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग सर्दी, खांसी, बुखार के सामान्य मरीजों का भी इलाज करेगा. किसी मरीज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर यहां से कोविड अस्पताल रायगढ़ रिफर कर दिया जाएगा. यहां सभी आवश्यक व्यवस्थाएं, महिला और पुरुषों के लिए अलग अलग 20 टॉयलेट,10 बाथरूम, बिजली, पंखा, पानी की पर्याप्त आपूर्ति के लिए जिंदल के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

10 दिन का समय

यहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं. अस्पताल की व्यवस्था पूरी होने के बाद क्षेत्र के सभी मरीज यहां इलाज करा सकेंगे. कलेक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए मरीजों के इलाज के लिए अग्रिम व्यवस्था किया जाना आवश्यक है. कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी हालातों को देखते हुए कार्य करने के लिए निर्देशित किया है. यहां पर उन्हें अपने देखरेख में आवश्यक तैयारियां को शुरू करने के लिए भी कहा गया है. उन्होंने इन सभी कार्यों को 10 दिन के भीतर ही पूर्ण करने की जिम्मेदारी सौंपते हुए अस्पताल संचालन के लिए आवश्यक उपकरणों की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.