रायगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय दौरे पर रायगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने रामघाट स्थित सेंट माइकल इंग्लिश मिडियम स्कूल के नए भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम ने मैनेजमेंट से अच्छी शिक्षा देने की बात कही. वहीं शिक्षा को लेकर सीएम ने भाजपा पर तीखा प्रहार किया.
भाजपा ने शिक्षा व्यवस्था को किया बदहाल
बता दें कि सीएम भूपेश रामघाट स्थित सेंट माइकल इंग्लिश मीडियम स्कूल के नए भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान बघेल ने विपक्ष के ऊपर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सरकारी स्कूल के भवनों को जर्जर बना दिया है, शिक्षा व्यवस्था बदहाल कर दिया. भाजपा ने 15 सालों तक केवल शोषण करने का काम किया है, जिसकी वजह से आज सरकारी स्कूलों की भवन जर्जर हो गए हैं.
शिक्षा व्यवस्था में की जाएगी सुधार
इस दौरान सीएम ने कहा कि पूरे प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश में अच्छी शिक्षा दी जाएगी और बेहतर शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा.