रायगढ़: निजी बैंक में हुई करोड़ों की लूट के मामले में रायगढ़ पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी बिहार के शेरघाटी गैंग के सदस्य है. पुलिस ने उनके पास से बैंक लूट की पूरी रकम बरामद कर ली है. आरोपियों के पास से हथियार, एक ट्रक, एक कार और एक बाइक भी जब्त की है. निशांत उर्फ पंकज कुमार महतो उर्फ राजेश दास रॉबरी का मास्टर माइंड बताया जा रहा है.
ये है गिरफ्तार आरोपी:
राकेश कुमार गुप्ता उम्र 22 साल, निवासी बार थाना शेरघाटी, जिला गया, बिहार
उपेंद्र सिंह उम्र 50 साल, निवासी गुरुवा, जिला गया, बिहार
निशांत उर्फ पंकज कुमार महतो उर्फ राजेश दास उम्र 32 साल, निवासी खरसरी थाना मधुबन, जिला धनबाद, बिहार
राहुल कुमार सिंह, उम्र 22 साल, निवासी ग्राम डोभी, थाना डोभी, जिला गया, बिहार
अमरजीत कुमार, उम्र 24 साल, निवासी भरारी थाना, शेरघाटी, जिला गया, बिहार
रायगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता: रायगढ़ पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बैंक रॉबरी का खुलासा करते हुए आरोपियों को रामानुजगंज के छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर तीन आरोपियों को पकड़ा था. उनके कब्जे से कैश 4 करोड़ 19 लाख रुपये और 78 पैकेट सोना जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 43 लाख रुपये थी बरामद किया. लूट की कुल रकम 5 करोड़ 62 लाख रुपये है. आरोपियों के पास से देसी राइफल, एक कट्टा, आठ कारतूस, क्रेटा गाड़ी, ट्रक और आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किया गया मास्क, कई चाबियां भी जब्त की गई है. थाना कोतवाली रायगढ़ में आरोपियों पर डकैती व आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पूरी टीम को पुलिस मुख्यालय से पुरस्कृत किया जाएगा.
" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="लावारिस हालत में एक बाइक मिली. उसकी जांच में चोरी की बाइक का पता चला. इसके बाद बिहार के शेरघाटी गैंग की जानकारी मिली. जिसमें कुछ आरोपी ऐसे थे जिन्होंने साल 2015-16 में कोरबा में डकैती में शामिल थे. इसके बाद पुलिस की साइबर ब्रांच ने मिलान किया. इसके आधार पर गाड़ियों की तलाश की गई. नाकेबंदी के दौरान अंबिकापुर के चौटिया के बैरियर में डेटा चैक किया गया. बलरामपुर पुलिस अधिक्षक को अलर्ट किया गया. इस आधार पर 5 डकैत पकड़े गए. - अजय कुमार यादव, आईजी बिलासपुर रेंज
बधाई छत्तीसगढ़ पुलिस!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 20, 2023
चोर, लुटेरे, डकैत कोई भी हों, बख्शे नहीं जाएंगे.
यह नवा छत्तीसगढ़ है, यहाँ कानून का राज ही रहेगा.
चाहे बैंक लूटने वाले हों या फिर छत्तीसगढ़ लूटकर पनामा की बैंक भरने वाले… सबका हिसाब होगा. https://t.co/GxvUh5PI5d
">बधाई छत्तीसगढ़ पुलिस!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 20, 2023
चोर, लुटेरे, डकैत कोई भी हों, बख्शे नहीं जाएंगे.
यह नवा छत्तीसगढ़ है, यहाँ कानून का राज ही रहेगा.
चाहे बैंक लूटने वाले हों या फिर छत्तीसगढ़ लूटकर पनामा की बैंक भरने वाले… सबका हिसाब होगा. https://t.co/GxvUh5PI5d
बधाई छत्तीसगढ़ पुलिस!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 20, 2023
चोर, लुटेरे, डकैत कोई भी हों, बख्शे नहीं जाएंगे.
यह नवा छत्तीसगढ़ है, यहाँ कानून का राज ही रहेगा.
चाहे बैंक लूटने वाले हों या फिर छत्तीसगढ़ लूटकर पनामा की बैंक भरने वाले… सबका हिसाब होगा. https://t.co/GxvUh5PI5d